सेजल को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब

By: Nov 29th, 2017 12:08 am

राजगढ़ — अकाल अकादमी बड़ू साहिब में सोमवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अकाल अकादमी के निदेशक डा. देविंद्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि  शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ चारों हाउस अजय, अमल, अतुल, अभय के छात्राओं ने सुंदर मार्चपास्ट के साथ किया। इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह और मशाल रिले की परंपरा को भी निभाया गया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार की दौड़ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 100 मीटर रेस में केजी से दूसरी कक्षा तक के छात्रों में अभय, समीर और अक्षित ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा  छठी से आठवीं तक 100 मीटर रेस में कुलविंद्र, सेजल जसकरण ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुलजीत, अंशु और अभिषेक ने 400 मीटर रेस में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान के लिए बाजी मारी। नौवीं और दसवीं के 4200 रिले रेस में अजय, अमूल, अतुल क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। 4100 रिले रेस में जमा एक और जमा दो कक्षा के अभय, अजय, अमूल ने पहले, दूसरे व तीसरे स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर रेस में जसकिरण प्रथम, सहजप्रीत द्वितीय और हरमन तृतीय स्थान स्थान में रहे। सभी बेहतर प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया गया। जूनियर वर्ग में आठवीं कक्षा की सेजल सिंह सर्वश्रेष्ठ एथलीट 2017 चुनी गई, जबकि सीनियर वर्ग में जमा दो कक्षा के वरिंद्र सिंह ने बेस्ट एथलीट की ट्रॉफी अपनी नाम की बेस्ट स्पोर्ट्समैन 2017 का खिताब जमा दो कक्षा के जयदीप सिंह को नवाजा गया।  प्रिंसीपल नीलम कौर ने सभी विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App