स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नहीं मानी शिक्षकों की मांगें

By: Nov 22nd, 2017 12:01 am

हमीरपुर— हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित कला स्नातक संघ स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की कार्यप्रणाली से खासा नाराज है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल ने बताया कि फरवरी, 2017 में संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक बोर्ड के चेयरमैन की अध्यक्षता में हुई थी। बैठक में सचिव भी मौजूद थे। बैठक में विभिन्न मुख्य मांगों पर चर्चा हुई थी और संघ को आश्वासन दिया गया था कि अंग्रेजी व सामाजिक अध्ययन के विषयों के पाठ्यक्रम में छात्रहित में कुछ बदलाव किया जाएगा एवं प्रश्नपत्र का प्रारूप भी बदला जाएगा। साथ ही जून, 2017 में होने वाली अनुपूरक परीक्षा में नए मॉडल का प्रश्नपत्र तैयार करवाकर परीक्षा ली जाएगी, लेकिन बोर्ड इस फैसले को अभी तक लागू नहीं कर पाया। अतः संघ मांग करता है कि बोर्ड इस विषय की गंभीरता को देखते हुए छात्रहित में लिए गए फैसलों को लागू करे, नहीं तो मजबूरन संघ को न्यायालय जाना पड़ेगा। बैठक में प्रदेश महासचिव अखिलेश शर्मा, उपप्रधान मदन ठाकुर, कोषाध्यक्ष संजय ठाकुर, संजीव, ओम प्रकाश, दिग्विजय मल्होत्रा, किशोर वर्मा, नंद किशोर, जसवंत पटियाल, नीरज चौधरी, संजीवन राजन सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App