हकों की कटौती पर बिफरे फौजी

By: Nov 12th, 2017 12:01 am

पूर्व सैनिक लीग की बैठक में आरक्षण के खिलाफ उठी आवाज

पालमपुर— पूर्व सैनिक लीग की मासिक बैठक शनिवार को लीग के अध्यक्ष सीडी सिंह गुलेरिया की अध्यक्षता में हुई। इसमें बड़े सियासी दलों की ओर से पूर्व सैनिकों को प्रतिनिधित्त्व न देने पर रोष जताया गया। बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। पूर्व सैनिकों को कहना है कि उन्हें केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से जारी आरक्षण नहीं मिल रहा है, जबकि जाति के आधार पर आरक्षण की मांग लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आरक्षण के चलते पात्र लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है, वहीं कई प्रतिभाएं आरक्षण की भेंट चढ़कर दब रहीं हैं। बैठक की जानकारी देते हुए पूर्व सैनिक लीग पालमपुर के प्रवक्ता कुलदीप राणा ने बताया कि पूर्व सैनिकों ने कनिष्ठ सैनिकों के हकों में की जा रही कटौती पर ऐतराज जताते हुए कहा कि एक तरफ सरकारें सैनिकों का हरसंभव सहायता के दावे करती हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें हकों से वंचित रखा जा रहा है। सीडी सिंह गुलेरिया ने कहा कि आजादी के बाद अल्पसंख्यकों एवं पिछड़ी जातियों के लिए दस वर्ष के लिए आरक्षण सुविधा का प्रावधान किया गया था, लेकिन स्वतंत्रता के सात दशक बाद भी इसमें कोई कटौती नहीं हुई। अब देश की अन्य जातियां भी आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रही हैं। हालांकि जिन लोगों के लिए संविधान में आरक्षण का प्रावधान किया था, वे अभी भी उसी स्थिति में हैं। श्री गुलेरिया ने कहा कि आरक्षण आर्थिक आधार पर देने से अन्य वर्गों के गरीबों को लाभ होगा, वहीं आरक्षण के चलते नष्ट हो रही प्रतिभाओं को बचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि आरक्षण को बढ़ाने के बजाय धीरे धीरे खत्म किया जाना चाहिए। इस मौके पर पूर्व सैनिक रोशन लाल की ओर से बैठक में आए पूर्व सैनिकों के लिए सहभोज का आयोजन किया। उन्हें लीग अध्यक्ष ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App