हमीरपुर हॉस्पिटल में मेडिकल कालेज!

By: Nov 9th, 2017 12:10 am

हमीरपुर  —  क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में मेडिकल कालेज खोलने के कयास तेज हो गए हैं। अस्पताल से सीएमओ आफिस की शिफ्टिंग के बाद यहां निर्माण कार्य चरम पर पहुंच चुका है। इस जगह अब एक माइनर आपरेशन थियेटर, आईसीसीयू और वार्ड्स खोले जाने हैं। इसके लिए अब अस्पताल में वार्डस, आईसीसीयू और माइनर ओटी-1 की तख्ती दीवार पर टांग दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सावित्री कटवाल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सीएमओ आफिस के स्थानांतरित होने बाद से यहां युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य शुरू है। मेडिकल कालेज के नॉर्म्स को पूरा करने के लिए यहां नए वार्ड्स खोले व उनमें बेड लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अस्पताल में नए आईसीसीयू और माइनर ओटी-1 की सुविधा भी जल्द मरीजों को मिलेगी। लिहाजा हमीरपुर में मेडिकल कालेज खुलने के कयास तेज हो गए हैं। अस्पताल से सीएमओ आफिस की शिफ्टिंग के बाद से इस परिसर में तोड़-फोड़ व रेनोवेशन का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू है। हालांकि अभी इस कार्य के पूरा होने में कुछ और समय लग सकता है। कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रशासन मुस्तैद दिख रहा है। सीएमओ ने बताया कि इसके अलावा गायनी वार्ड के समीप बने स्टाफ  चेंजिंग रूम को खाली कर यहां सेप्टिक लेबर रूम खोला जा रहा है। इस सेप्टिक लेबर रूम के तैयार होने के बाद संक्रमित रोगों से ग्रसित महिलाओं को ट्रीटमेंट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज की गाइडलाइन के तहत गायनी विंग के समीप यह सेप्टिक रूम तैयार किया जा रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार अस्पताल प्रशासन ने पहले कैजुअल्टी को भी बेसमेंट से शिफ्ट कर ईएनटी वार्ड में लाने का मन बनाया था, लेकिन इससे उथल-पुथल मचने व मरीजों को होने वाली परेशानियों के मद्देनजर सीएमओ ऑफिस में शिफ्ट करने का मन बनाया है। लिहाजा अस्पताल से पुराने सीएमओ आफिस में तोड़-फोड़ व रेनोवेशन का कार्य पूरा होने के उपरांत यहां वार्ड्स, आईसीसीयू और माइनर ओटी-1 खुलेगी। बहरहाल मेडिकल कालेज के क्षेत्रीय अस्पताल को अपग्रेड किया जा रहा है। लिहाजा अस्पताल में होने वाले इन बदलावों के चलते हमीरपुर में मेडिकल कालेज खुलने के कयास भी तेज होते दिख रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App