2300 जवानों की निगरानी में ईवीएम

By: Nov 11th, 2017 12:10 am

स्ट्रांग रूम पहुंची मशीनें-वीवीपैट, सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे नजर

शिमला— हिमाचल में चुनाव संपन्न के बाद वोटिंग मीशनें और वीवीपैट स्ट्रांग रूम पहुंचा दी गई हैं। राज्य में चुनाव आयोग ने इसके लिए 100 स्ट्रांग रूम स्थापित किए हैं। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का जिम्मा अर्द्धसैनिक बलों के 2300 जवानों को सौंपा गया है। यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी कैमरों से भी इनकी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में हुए विधानसभा चुनावों के लिए मतदान के बाद सभी ईवीएम को सुरक्षित अपने-अपने स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। राज्य में मतदान के लिए इस्तेमाल की गई सभी ईवीएम और वीवीपैट को 48 विभिन्न जगहों पर पहुंचाया गया है, जहां इनके लिए 100 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। कई ईवीएम को गुरुवार को मतदान खत्म होने के तुरंत बाद स्ट्रांग रूम तक पहुंचा दिया गया था, जबकि बाकी को शुक्रवार को निर्धारित जगहों पर पहुंचाया गया। चुनाव आयोग ने कबायली इलाकों और दूरदराज के इलाकों से ईवीएम और वीवीपीट को हेलिकाप्टर के माध्यम से लिफ्ट किया, वहीं अन्य जगहों पर भी कड़ी सुरक्षा के बीच वाहनों के माध्यम से स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया गया। स्ट्रांग रूम में ईवीएम के पहुंचने के बाद राजनीतिक दलों को स्क्रूटनी के लिए बुलाया गया। वहां पर चुनाव आयोग के आब्जर्वर की मौजूदगी में मशीनों को चैक किया गया और फिर इनको स्ट्रांग रूम में कैद कर दिया गया। सभी 100  स्ट्रांगरुमों की सुरक्षा में 23 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा पुलिस के जवानों को भी इनकी सुरक्षा में लगाया गया है।

त्रिस्तरीय सुरक्षा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया कि ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन मशीनों की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रणाली लागू की गई है। अर्द्धसैन्य बलों की 23 कंपनियां निगरानी के लिए तैनात की गई हैं। प्रदेश भर में 48 स्थानों पर ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा के लिए 100 स्ट्रांग रूम स्थापित किए गए हैं, जो 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App