47 % प्रत्याशी करोड़पति

By: Nov 2nd, 2017 12:20 am

प्रदेश में कांग्रेस के 87, बीजेपी के 69 फीसदी मालामाल

 शिमला — हिमाचल विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी करोड़पति हैं। चुनाव लड़ रहे 338 प्रत्याशियों में से 158 उम्मीदवार यानी 47 फीसदी करोड़पति हैं। कांग्रेस के 68 प्रत्याशियों में से 58 यानी 69 फीसदी करोड़पति हैं। वहीं भाजपा के 68 में से 47 यानी 69 फीसदी करोड़पति हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोके्रटिक रिफार्म्ज (एडीआर) और इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। इलेक्शन वॉच की सहयोगी संस्था ज्ञान-विज्ञान समिति के राज्याध्यक्ष डा. ओम प्रकाश भूरेटा ने बुधवार को यह रिपोर्ट मीडिया से साझा की।  रिपोर्ट के मुताबिक 10 लाख से कम संपत्ति के 55 प्रत्याशी, 10 से 50 लाख वर्ग में 70 प्रत्याशी, 50 लाख से दो करोड़ वर्ग में 105 प्रत्याशी, दो से पांच करोड़ वाले 55 और पांच करोड़ से अधिक की आय वाले 55 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं 18 फीसदी उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले विधानसभा चुनाव लड़ रहे 338 में से 61 (18 फीसदी) उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले हैं, इनमें से 31 (नौ फीसदी) उम्मीदवारों पर गंभीर मामले हैं। एक उम्मीदवार पर हत्या व दो पर हत्या के प्रयास के मामले हैं। वहीं भाजपा के 13 फीसदी उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं और बहुजन समाज पार्टी के सात फीसदी उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले हैं।

80 फीसदी इजाफा

एडीआर के अनुसार मौजूदा समय में चुनाव लड़ रहे 60 विधायकों की गत पांच सालों में औसत संपत्ति में 80 फीसदी का इजाफा हुआ है। पार्टी के हिसाब से देखें, तो सबसे ज्यादा 113 फीसदी और कांग्रेस के 33 विधायकों की संपत्ति में औसत वृद्धि 63.94 फीसदी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App