अंबाला में 100 बच्चें के दांत जांचे

By: Dec 1st, 2017 12:01 am

अंबाला – रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल द्वारा वर्ष 2017-18 का ‘छठा दंत चिकित्सा शिविर’ शहर के नाहन हाऊस में पुलिस चौकी नंबर चार के पास स्थित सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश अरोड़ा द्वारा संचालित ‘कस्तूरबा गांधी विद्यालय’ में लगाया गया जिसमें स्कूल के सभी 100 बच्चों के दांतों की जांच क्लब के सहयोगी डा. अनीश टंडन व प्रिया गोसाईं ने की व सभी बच्चों को टूथ ब्रश व टूथपेस्ट दिए। इस शिविर में  बच्चों को गरम जुराबें,  टोपियां सहित फल व बिस्किट इत्यादि का भी वितरण किया गया। इस शिविर में स्कूल की अध्यापिका सविता, पारुल, ईशा, सुप्रीत ने सभी बच्चों को रोटरी के बारे में अवगत कराया। इस शिविर में प्रधान रविंद्र कुमार, सचिव राजेश चोपड़ा, कोषाध्यक्ष विनोद गुलाटी, डायरेक्टर प्रेम गोंसाई, पूर्व प्रधान तजिंद्र बजाज, एसिसटेंट गवर्नर कुलवंत सिंह वालिया, डा. अवतार सिंहए रमेश भनोट, सुरिंदर मदान, रजनीश गर्ग, रमन दुग्गल, राकेश कुमार, विजय उप्पलए दीपक गुलाटी, जय प्रकाश गोयल, राजकुमार पुरी, दीपक खुराना, आशुतोष धीमान व पूर्व प्रधान राकेश कुमार मक्कड़ सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App