आवाज का सरताज बनने को सुरताल

By: Dec 24th, 2017 12:08 am

चंबा — प्रदेश के अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ के हिमाचल की आवाज सीजन- छह के लिए शनिवार को पर्यटन निगम के होटल इरावती में आयोजित ऑडिशन में गायकों ने अपनी सुरीली आवाज से बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर खूब समां बांधा। गायकों की प्रस्तुतियों को देखकर हाल में मौजूद दर्शक खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक पाए। आडिशन के निर्णायक पैनल में शामिल नामी लोक गायक केएस प्रेमी व काकू राम ठाकुर ने जहां गायकों की बेहतरीन प्रस्तुतियों पर हौंसला अफजाई की वहीं गायकी में सुधार को लेकर आवश्यक टिप्स भी दिए। ऑडिशन के दौरान एंकर संजय ठाकुर ने बेहतरीन  एंकरिंग खूब वाहवाही लूटी। शनिवार को आयोजित आडिशन प्रक्त्रिया में वरिष्ठ पत्रकार बालकृष्ण पराशर ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। हिमाचल की आवाज ऑडिशन में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों को सवेरे दस बजे होटल इरावती के परिसर में पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया। ऑडिशन में चंबा के अलावा सलूणी, तीसा, भरमौर व चुवाड़ी उपमंडल के युवा गायकों ने उपस्थिति दर्ज करवाकर जजस के सामने सुरों की परीक्षा दी। हालांकि मौसम के बेईमान होने के चलते प्रतिभागियों का आंकडा समिति संख्या में ही सिमट कर गया। आडिशन में सीनियर वर्ग में 11 और जूनियर वर्ग में छह प्रतिभागियों समेत कुल 17 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ऑडिशन में प्रतिभागियों ने कुुंजु- चंचलो, माये नी मेरिए चंबा री राहें, छड मेरी बंहिया जो, मुझे इश्क है तुझी से मेरी जान जिद गानी, चुपके- चुपके आंसू बहाना और आज जाने की जिद न करो जैसे गीतों पर बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर अपनी गायकी का लोहा मनवाया। आडिशन के दौरान माहौल उस समय ओर भी मस्त होकर रह गया जब जजस ने मंच पर खुद माइक संभालते हुए अपनी दमदार आवाज में प्रस्तुति दे डाली। इससे पहले ‘दिव्य हिमाचल’चंबा के ब्यूरो प्रभारी दीपक शर्मा व जिला संवाददाता हामिद खान ने मुख्यातिथि समेत सेलिब्रिटी जजस को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर ‘दिव्य हिमाचल’ इवेंट टीम की ओर से निखिल अवस्थी, मार्केटिंग के पवन पठानियां व सुर्कलेशन के देविंद्र टंडन भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App