एचआरटीसी के ईडी की कार का एक्सीडेंट

By: Dec 13th, 2017 12:08 am

स्वारघाट — राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर मंगलवार सुबह करीब  आठ  बजे गंभरपुल से थोड़ी दूर भेडली नामक स्थान पर बिलासपुर की तरफ  से आ रही एक इनोवा कार और स्वारघाट की तरफ  से जा रहे ट्रक में टक्कर हो गई।  इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने आगे चल रहे अन्य वाहन से पास लेने के लिए ओवरटेक किया था कि सामने से आ रही इनोवा कार को टक्कर मार दी। घायल कार चालक हेमराज (51) निवासी बल्ल बडोह तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर का क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में इलाज चल रहा है। हादसे में क्षतिग्रस्त इनोवा कार हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला के कार्यकारी निदेशक विवेक चंदेल  की बताई जा रही है। हादसे में कार्यकारी निदेशक बाल-बाल बच गए हैं। टक्कर के बाद एनएच के दोनों ओर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। जाम के चलते कई निजी स्कूलों की बसें व सरकारी स्कूलों के बच्चे सहित सरकारी कर्मचारी कई घंटों तक जाम में फंसे रहे। पुलिस थाना सदर में इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।  जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला के कार्यकारी निदेशक विवेक चंदेल इनोवा कार में स्वारघाट की तरफ  जा रहे थे और रास्ते में भेड़ली स्थान पर एक तीखे मोड़ पर सामने से ओवरटेक कर रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस टक्कर में कार का ड्राइवर हेमराज बुरी तरह से घायल हो गया। उसे सिर व गर्दन पर गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने  तुरंत 108 पर फोन कर  एंबुलेंस वाहन मंगवाया और पीएचसी स्वारघाट के 108 कर्मी चालक कमलजीत और ईएमटी कमल ठाकुर मौके पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार के बाद घायल हेमराज को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले गए, जहां पर उसका इलाज चला हुआ है। पुलिस ने इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ  लापरवाही से वाहन चलाने पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App