एमसीआई से पहले…मेडिकल कालेज का दौरा

By: Dec 14th, 2017 12:07 am

चंबा — पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज चंबा में एमसीआई की टीम के दौरे से पहले व्यवस्था सुधारने के लिए कदमताल आरंभ हो गई है। बुधवार को प्रधान स्वास्थ्य सचिव डाक्टर प्रबोध सक्सेना ने मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मेडिकल कालेज के हर विभाग का निरीक्षण कर कालेज प्रबंधन को एमसीआई के दौरे से पहले तमाम कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। प्रधान स्वास्थ्य सचिव ने मेडिकल कालेज प्रबंधन को आदेश दिए हैं कि एमसीआई की टीम की पहले लगाई आपत्तियों को समय रहते दूर किया जाए। उल्लेखनीय है कि पूर्व में एमसीआई की टीम ने चंबा मेडिकल कालेज का दौरा कर उजागर खामियों को दूर करने के लिए 31 मार्च 2018 तक की डेडलाइन दे रखी है। एमसीआई ने दो टूक कहा है कि अगर खामियों को दूर नहीं किया गया तो मेडिकल कालेज में अगले सत्र की कक्षाओं के संचालन के लिए लैटर ऑफ परमिशन-टू नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चंबा मेडिकल कालेज में डायलिसिस सेंटर की स्थापना के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज की चौथी मंजिल पर टेली मेडिसिन कक्ष के स्थान पर यह केंद्र स्थापित किया जाएगा। इस केंद्र की स्थापना से चंबा की जनता को एक राहत मिलेगी। उन्होंने मेडिकल कालेज के नए भवन में लिफ्ट लगाने का काम 31 दिसंबर तक पूरा करने के आदेश दिए हैं। मेडिकल कालेज में आरंभिक तौर पर पांच मॉडल आपरेशन थियेटर बनाए जा रहे हैं। इनकी सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि कालेज के छात्रों को आपरेशन से जुड़ी बारीकियां जानने के लिए भीतर प्रवेश नहीं करना पड़ेगा। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सचिव ने गायनी थियेटर के निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने आदेश दिए हैं कि जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करें। उन्होंने मेडिकल कालेज की सभी प्रयोगशालाओं का निरीक्षण भी किया। नर्सिंग स्कूल का दौरा भी किया। इस दौरान नर्सिंग स्कूल प्रबंधन ने यहां पर स्टाफ  की कमी सामने रखी। इस मौके पर मेडिकल कालेज के प्रिंसीपल डा. अनिल ओहरी, सीएमओ डा. वाईडी शर्मा व एमएस डा. विनोद शर्मा विशेष तौर से मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App