गुरबानी की हैट्रिक से निकला दिल्ली का दम

By: Dec 31st, 2017 12:06 am

इंदौर— मध्यम तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी की हैट्रिक सहित 59 रन पर छह विकेट की कातिलाना गेंदबाजी ने रणजी ट्राफी फाइनल के दूसरे दिन शनिवार को दिल्ली का दम निकाल दिया और उसकी पहली पारी 295 रन पर सिमट गई। दिन का खेल समाप्त होने तक विपक्षी विदर्भ ने चार विकेट पर 206 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। विदर्भ ने अपनी पहली पारी में दिन की समाप्ति तक 67 ओवर में चार विकेट पर 206 रन बना लिए हैं और वह दिल्ली के स्कोर से अभी 89 रन पीछे है, जबकि उसके छह विकेट सुरक्षित हैं। उसके बल्लेबाज वसीम जाफर 61 रन और अक्षय वखारे (शून्य) नाबाद हैं। एक समय ध्रुव शौरी की 145 रन की शतकीय पारी से जहां दिल्ली पहली पारी में 300 के पार जाती हुई दिख रही थी, तभी विदर्भ के हीरो गुरबानी ने 101वें ओवर की पांचवीं, छठी और 102वें ओवर की पहली गेंद पर विकास मिश्रा, नीतिन सैणी और ध्रुव शौरी को अपनी हैट्रिक का शिकार बना दिल्ली को पस्त कर दिया और दिल्ली की पहली पारी 102.5 ओवर में 295 के स्कोर पर ढेर हो गई। विदर्भ के गेंदबाजों के प्रदर्शन से मिले हौसले के बाद उसके बल्लेबाजों ने भी पारी की मजबूत शुरुआत की और इस सत्र में कमाल की फार्म में खेल रहे फैज फैजल ने संजय रामासामी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। कप्तान फैजल ने 101 गेंदों में दस चौके लगाकर 67 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, जबकि संजय ने 92 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 31 रन जोड़े। दिल्ली के आकाश सूदान ने संजय को बोल्ड कर पहला विकेट निकाला, जबकि कप्तान ऋषभ पंत ने सूदान की गेंद पर फैजल को कैच कर दूसरा विकेट हासिल किया, लेकिन फिर जाफर एक छोर संभालकर क्रीज पर डटे रहे और 120 गेंदों में आठ चौके लगाकर 61 रन पर नाबाद लौटे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App