गुरुनानक में ‘देश मेरा रंगीला’

By: Dec 21st, 2017 12:08 am

पांवटा साहिब— पांवटा साहिब के शुभखेड़ा स्थित गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल का सालाना समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि मेनकाइंड ग्रुप के निदेशक अर्जुन जुनेजा ने शिरकत कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम मे पहुंचने पर स्कूल के निदेशक प्रधानाचार्य बीएस सैणी ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। उसके बाद स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत पेश किया। उसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य बीएस सैणी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर स्कूल की उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि स्कूल के दसवीं कक्षा में 12 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ दस सीजीपीए प्राप्त किया, जबकि 64 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं 184 विद्यार्थियों ने अंग्रेजी, हिंदी, मैथ, साइंस, सामाजिक विज्ञान व पंजाबी में ‘ए’ ग्रेड प्राप्त किया। इसके अलावा जमा दो कक्षा के 19 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक व 71 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। स्कूल की आस्था गुप्ता को 96.4 प्रतिशत, प्रकृति चंदेल को 94.6 प्रतिशत, हिमानी गुप्ता 94.2 प्रतिशत व मिसरजोत सिंह को अर्थशास्त्र में 100 अंक प्राप्त हुए। खेलकूद में स्कूल की टीम ने सीबीएसई क्लस्टर की चंडीगढ़ में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, सीबीएसई क्लस्टर एथलीट मीट में 27 गोल्ड के साथ 60 मेडल, 21 खिलाडि़यों के नेशनल में चयन व साइंस मॉडल प्रतियोगिता में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया। इन सभी को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्कूल की अपनी-अपनी कक्षाओं में व खेलकूद व अन्य गतिविधियों में अव्वल स्थान हासिल करने वाले को भी सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर देश की विविध संस्कृति को मंच पर बिखेरा। बच्चों ने कई सामाजिक बुराइयों पर भी नाटक व कार्यक्रम भ्ी पेश किए। बच्चों ने ओ नंदी के वीरा, देश रंगीला मेरा देश, जलवा तेरा जलवा, मेरी मां प्यारी मां, आई लव माई इंडिया आदि गीतों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। स्कूली बच्चों ने सिरमौरी लोकनृत्य पेश कर वाहवाही लूटी। बच्चों ने रेणुका माई, महामाई, झूमके-झूमके, रोहड़ू जाणा मेरी आम्मिए आदि गीतों पर बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत कर सभी को आनंदित किया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन जीएस भल्ला, सीनियर वाइस चेयरमैन एएस नारंग, स्कूल की वाइस प्रिंसीपल देवेंद्रा साहनी, उद्योगपति बीडी त्यागी, कैप्टन पीसी भंडारी, बलजीत नागरा, नरेंद्र पाल सिंह सहोता, हरप्रीत सिंह सैणी, अनिंद्र सिंह नोटी, एनएम वर्मा, शिवानी वर्मा, डा. अमिताभ जैन आदि के अलावा स्कूल का स्टाफ  व बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App