चंडीगढ़ में पार्किंग की नई दरें लागू

By: Dec 8th, 2017 12:02 am

निगम कमिश्नर के नेतृत्व में विशेष कमेटी ने पार्किंग विजिट करने के बाद बढ़ी दरों से संबंधित आदेश किए जारी

चंडीगढ़ — चंडीगढ़ नगर निगम के अंतर्गत आने वाली लगभग 58 पेड पार्किंग की नई दरें आठ दिसंबर से लागू होंगी। अब दोपहिया से लेकर चार पहिया वाहनों जैसे कार, बस, मिनी बस, ट्रक को पार्क करने पर नई दरें वाहन मालिकों को देनी पड़ेंगी। उल्लेखनीय है कि पेड पार्किंग पालिसी की नई ढांचागत शुल्कों पर गत 27 नवंबर को नगर निगम चंडीगढ़ की हाउस मीटिंग में सशर्त एजेंडा पारित किया गया था। इसके अनुसार सभी पार्किंग्स में कंपनी के साथ किये गये अनुबंध के तहत सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। आर्या टोल कंपनी के साथ किए गए अनुबंध के तहत इस सुविधाओं में नई दरों की रेट लिस्ट संबंधित पार्किंग के साइन बोर्ड पर अंकित करने के लिए कहा गया था। हर पार्किंग के एंट्री व एक्जिट प्वाइंट पर कियास्को बनाने, ई-टिकटिंग जैसी लगभग 17 कंडीशंस रखी गई थीं। गत छह दिसंबर को निगम कमिश्नर के नेतृत्व में विशेष कमेटी द्वारा विजिट करने पर 99.9 प्रतिशत शर्तें पूरी पाई जाने के उपरांत निगमायुक्त द्वारा बढ़ी हुई दरों के संबंधी आदेश जारी कर दिए गए। वाहनों के लिए लागू होने वाली पार्किंग की दरें इस प्रकार हैं। टू-व्हीलर के चार घंटे पार्क करने पर पांच रुपए, छह घंटों के लिए दस  रुपए, आठ घंटों के लिए 17 रुपए, दस घंटों के लिए 20 रुपए, 12 घंटों के लिए 25 रुपए देने होंगे। एक दिन के पास के लिए चालक को 17 रुपए देने होंगे। इसी प्रकार चार पहिया वाहनों को चार घंटों के लिए 10रुपए, फ घंटों के लिए 20 रुपए, आठ घंटों के 30 रुपए, दस घंटों के लिए 40 रुपए, 12 घंटों के 50 रुपए देने होंगे। डे पास के लिए 27 रुपए देने पड़ेंगी। केवल दो रुपए ही पूरे दिन के देने होंगे। मिनी बस के लिए चार घंटों के 20 रुपए, छह घंटों के 40 रुपए, आठ घंटों के 60 रुपए, दस घंटों के लिए 80 रुपए देने होंगे। इन्हें डे पास के लिए 50 रुपए देने होंगे। इसी प्रकार टूरिस्ट बसों के लिए डे पास के 125 रुपए देने होंगे। तीन पहिया वाहनों के लिए डे पास के लिए 25 रुपए अदा करने होंगे।

रेट बढ़ाए जाने पर भड़के पार्षद

पेड पार्किंग के रेट बढ़ाए जाने के फैसले और सदन में पारित होने को लेकर निगम आयुक्त जितेंद्र यादव का दोहरा बयान सामने आ रहा है। गत 27 नवंबर को निगम सदन की बैठक में विपक्षी पार्षद देविंदर सिंह बबला ने पेड पार्किंग के एजेंडे आने पर आपत्ति जताई थी, इस पर निगम आयुक्त ने यह कहकर सदन को शांत करने की कोशिश की थी यह एजेंडा सिर्फ लोगो को जानकारी देने और स्मार्ट पार्किंग का स्टेट्स बताने के लिए डाला गया है। जिनका कहना था कि पार्किंग नब्बे प्रतिशत स्मार्ट हो गई है, जिसके सौ प्रतिशत होने के बाद ही रेट बढ़ाए जाएंगे। अब वह इसके विपरीत सदन की बैठक में एजेंडा पारित होने का दावा कर रहे हैं। स्मार्ट पार्किंग को लेकर निगम ने इस बार इतनी जल्दबाजी मचाई कि महापौर आशा जसवाल की गैर-मौजूदगी में रेट बढ़ाए जाने का फैसला ले लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App