चमोली में आज से सजेगा अनुसूया मेला

By: Dec 1st, 2017 12:01 am

देहरादून – मां अनुसूया के दरबार में दो दिसंबर से मेला शुरू हो रहा है। यहां निःसंतान दंपत्ति और भक्तजन अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए पहुचेंगे। मान्यता है कि मां के दर से कोई खाली हाथ नहीं लौटता। मां सबकी झोली भरती है। इसलिए यहां निःसंतान दंपत्ति पूरी रात जागकर मां की पूजा अर्चना कर करते हैं। इस मौके पर मां का जयकारा करने के लिए हजारों भक्त मां के दरबार में पहुंचेंगे। दत्तात्रेय जयंती पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय मेले के साथ.साथ भगवती सती मां अनसूया की पूजा अर्चना भी होगी। संतान की कामना को लेकर अनेक स्थानों से निसंतान दंपत्ति भी जुटेंगे। अनसूया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बीएस झिंक्वाण ने बताया कि संतान कामना के साथ-साथ भगवती मां अनसूया और दत्तात्रेय भगवान की उपासना के लिए संपूर्ण भारत से लोग यहां आते है। अनुसूया मंदिर उत्तराखण्ड के चमोली जिले में मंडल से करीब छह किलोमीटर की ऊंचाई पर पहाड़ों में स्थित है। यह मंदिर देवी अनुसूया को समर्पित है। यहां प्रतिवर्ष दत्तात्रेय जयंती समारोह मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर में जप और यज्ञ करने वालों को संतान की प्राप्ति होती है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App