छुट्टी पर जाएंगे एचआरटीसी ड्राइवर!

By: Dec 9th, 2017 12:01 am

प्रतिपूरक अवकाश के लिए स्पीड पोस्ट के जरिए कर रहे आवेदन

शिमला— हिमाचल पथ परिवहन निगम के ड्राइवरों ने प्रतिपूरक अवकाश के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है। निगम के चालक स्पीड पोस्ट के माध्यम से अवकाश के लिए आवेदन कर रहे हैं। एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के मुताबिक शुक्रवार को ड्राइवरों ने सभी डिपुओं में अवकाश के लिए आवेदन किया। ऐसे में जनता के आगामी दिनों में परिवहन के लिए दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं। एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के चेयरमैन मान सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रतिपूरक अवकाश कर्मचारियों का हक है। हालांकि निगम कर्मचारी वर्ग प्रतिपूरक अवकाश का मामला निगम प्रबंधन के समक्ष उठा चुका है, मगर निगम प्रबंधन कर्मचारियों के प्रतिपूरक अवकाश समस्या का समाधान नहीं कर पाया है। ऐसे में कर्मचारी निगम प्रबंधन से खफा है। उन्होंने कहा कि निगम प्रबंधन कर्मचारियों (ड्राइवरों-कंडक्टरों) के लिए न तो साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था कर पाया है और न ही कर्मचारियों को प्रतिपूरक अवकाश (छुट्टियों) का अतिरिक्त भत्ता प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कर्मचारी जब छुट्टियों के लिए आवेदन कर रहे हैं तो उनसे अभद्र व्यवहार हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिपूरक अवकाश कर्मचारियों का हक है, जिसे वे लेकर रहेंगे। एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने निर्णय लिया है कि प्रतिपूरक अवकाश लैप्स होने से पहले हर कर्मचारी अब इस अवकाश को काटेंगे। प्रदेश में कर्मचारियों ने छुट्टियों के लिए आवेदन करना आरंभ कर दिया है। प्रदेश में 22 दिसंबर के बार एचआरटीसी के ड्राइवर बड़े स्तर पर छुट्टियों के लिए आवेदन करेंगे, जबकि 26 दिसंबर तक कोई समाधान न होने पर सामूहिक रूप से छुट्टियों के लिए आवेदन करेंगे।

कंडक्टर भी कर चुके हैं आवाज बुलंद

एचआरटीसी के कंडक्टर भी प्रतिपूरक अवकाश के लिए आवाज बुलंद कर चुके हैं। कंडक्टर यूनियन ने आरोप लगाया है कि निगम प्रबंधन कर्मचारी विरोधी निर्णय लेकर उन्हें प्रताडि़त कर रहे हैं, जिसे अब कर्मचारी सहन नहीं करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App