जनमेजय गुलेरिया को भारत ज्योति पुरस्कार

By: Dec 16th, 2017 12:01 am

धर्मशाला – जमा दो पाठशाला खनियारा के संगीत प्रवक्ता जनमेजय गुलेरिया को भारत ज्योति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इंडिया इंटरनेशनल फ्रेंडशिप सोसायटी 20 दिसंबर को उन्हें यह सम्मान देगी। यह सम्मान विभिन्न क्षेत्रों विज्ञान, प्रोद्योगिकी, शिक्षा, कला, राजनीति, खेल व सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय विभूतियों जैसे मदर टेरेसा, पूर्व राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी, एयर चीफ मार्शल एनसी सूरी, सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान, सुनील गावस्कर, सैय्यद किरमानी, अभिनव बिंद्रा व प्रेम कुमार धूमल को भी यह सम्मान दिया गया है।  दिल्ली की अन्य संस्था नेशनल अचीवर रेकोग्नीशन फोरम भी जनमेजय गुलेरिया को नेशनल अचीवर अवार्ड फार एजुकेशन एक्सीलेंस से 18 दिसंबर को सम्मानित करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App