जेनेवा जाएंगे मोदी

By: Dec 26th, 2017 12:08 am

र्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की बैठक को मुकेश अंबानी भी तैयार

जिनेवा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी, 2018 से जेनेवा में होने वाली वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की एनुअल मीटिंग में शामिल हो सकते हैं। पीएम के साथ भारत के 100 सीईओ का डेलिगेशन जाएगा। इसमें मुकेश अंबानी और शाहरुख खान जैसी हस्तियां शामिल हो सकती हैं। पीएम मोदी यहां एक सेशन में स्पीच भी देंगे। हालांकि, भारत की तरफ से इस समिट में शामिल होने वाले लोगों की फाइनल लिस्ट अगले महीने ही जारी की जाएगी। एक एजेंसी के मुताबिक फोरम की स्पेशल दावोस समिट 22 से शुरू होकर 27 जनवरी तक चलेगी। इंडियन डेलिगेशन में शामिल होने वाले लोगों के नामों की फाइनल लिस्ट तैयार की जा रही है। इसमें मुकेश अंबानी, चंदा कोचर, उदय कोटक के अलावा शाहरुख खान और करन जौहर भी शामिल हो सकते हैं। पीएम मोदी के साथ इस समिट में कुछ यूनियन मिनिस्टर्स भी जा सकते हैं। समिट में ‘बंटी हुई दुनिया का साझा भविष्य’ विषय पर चर्चा होनी है।

20 साल बाद पहुंचेगा कोई भारतीय पीएम

1997 की दावोस समिट में तब के प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा शामिल हुए थे। इसके बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस एनुअल समिट में हिस्सा लेने नहीं गया। यानी 20 साल बाद मोदी ऐसे पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जो इस समिट में शामिल हो सकते हैं। समिट में करीब तीन हजार लोग हिस्सा लेंगे। इनमें दुनिया की टॉप कंपनियों के सीईओ शामिल हैं। इसके अलावा वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ के तमाम अफसर आएंगे। इस लिहाज से भी यह समिट अहम हो जाती है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App