ट्रांसफार्मर से टकराया कैंटर

By: Dec 1st, 2017 12:05 am

 स्वारघाट  — राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से करीब पांच किलोमीटर दूर बनेर शिव मंदिर के समीप बिलासपुर की ओर जा रहे भेड़-बकरियों से भरे कैंटर में तकनीकी खराबी आने के चलते कैंटर आईपीएच की सिंचाई स्कीम के टैंक के साथ बने 33-केवी ट्रांसफार्मर से टकराकर रुक गया। गनीमत यह रही कि अभी 33-केवी लाइन चालू नहीं की गई थी अन्यथा कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था। इस हादसे में कैंटर चालक व परिचालक को मामूली चोटें आई है। कैंटर में चालक राम कुमार (40 ) पुत्र प्रभु राम निवासी संधलाना जिला हिसार हरियाणा व दूसरे व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार (26) पुत्र मनगुल निवासी बरवाला जिला हिसार हरियाणा सवार थे। हादसे में कैंटर व बिजली बोर्ड के ट्रांसफार्मर को काफी नुकसान हुआ है और कैंटर में भरी सभी भेड़ें व बकरियां सही सलामत है। कैंटर चालक ने बताया कि वह अपने कैंटर नंबर एचआर 39बी-9669 में राजस्थान से भेड़े व बकरियां लेकर कुल्लू जा रहा था। जैसे ही वह कैंटर लेकर बनेर शिव मंदिर के पास उतराई में में जा रहा था तो उसने वाहन की ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक नहीं लगी। यह देख परिचालक घबरा गया और उसने चलते वाहन से छलांग लगा दी। सड़क पर सामने लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी काम कर रहे थे । चालक ने  सामने एक कच्ची सड़क देखी, जिसमें चढ़ाई थी और इस स्थिति में दिमाग पर संतुलन रखा और बड़ी होशियारी से कर्मचारियों को बचाते हुए  और वाहन को कच्ची सड़क की तरफ  घुमा दिया। कैंटर की स्पीड इतनी थी की वह चढ़ाई खत्म होने के बाद भी नहीं रुका और सामने बिजली के खंभे  से टकरा गया। हादसे के बाद लोक निर्माण विभाग कर्मचारी चेत राम ने 108 पर हादसे की सूचना दी और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट की 108 एंबुलेंस कर्मी चालक कमलजीत व ईएमटी चंदन  मौके पर पहुंचे और चालक-परिचालक को प्राथमिक चिकित्सा दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App