‘दिव्य हिमाचल’मंच की भरपूर सराहना

By: Dec 31st, 2017 12:09 am

ऊना — प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित हिमाचल की आवाज सिंगिंग कंपीटीशन का ऑडिशन शनिवार को जेएस विज्डम वर्ल्ड स्कूल ऊना में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में एसडीएम ऊना पृथीपाल सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।जबकि जेएस विज्डम वर्ल्ड स्कूल ऊना के एमडी सुनील चौधरी व समाजसेवी अशोक ठाकुर, किड्जी स्कूल ऊना की प्रधानाचार्य रेणूका चौधरी ने बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लिया। मुख्य अतिथि एसडीएम पृथीपाल सिंह ने द्वीप प्रज्वजलि कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में एसडीएम पृथीपाल सिंह ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा बच्चों को एक बेहतर मंच प्रदान किया जा रहा है। इसका लाभ बच्चों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को बच्चों की प्रतिभा का सही आकंलन कर उन्हें क्षेत्र विशेष में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, ताकि बच्चे कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल कर सकें। उन्होंने बच्चों से भी आह्वान किया कि वह फोक्स होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास करें। कार्यक्रम में अधिवक्ता खड़ग सिंह, डा. सुभाष शर्मा, रंजन कुमार ने बतौर निर्णायक मंडल भूमिका निभाई। एंकर संजय ठाकुर ने प्रभावी ढंग से पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। ऑडिशन को लेकर यहां नन्हें-मून्हें बच्चों में भारी उत्साह था। उभरते गायकों ने हिंदी, पंजाब, पहाड़ी में सुरों के तराने छेड़ उपस्थिति लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। वहीं, निर्णायक मंडल को भी अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया। इस अवसर पर संगीत विशेषज्ञ पूनम जसवाल, रमा कंवर, अश्वनी व जगदीश राव सहित जेएस विज्डम स्कूल स्टाफ सदस्य व भारी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे।

इनको किया सम्मानित

‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित हिमाचल की आवाज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम पृथीपाल सिंह को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्हं भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम पृथीपाल सिंह ने जेएस विज्डम वर्ल्ड स्कूल के एमडी सुनील चौधरी, निर्णायक मंडल के सदस्य अधिवक्ता खड़ग सिंह, डा. सुभाष शर्मा, रंजन कुमार, किड्जी स्कूल प्रधानाचार्य रेणूका चौधरी, संगीत विशेषज्ञ पूनम जसवाल को भी शॉल, टोपी व स्मृति चिन्हं भेंट कर सम्मानित किया।

मंडी से भी पहुंचे प्रतिभागी

शिमला यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी की डिग्री कर रही मंडी के लड़भड़ोल की सपना भारती भी सैकड़ों  किलोमीटर सफर करके ऊना में ऑडिशन देने पहुंची। सपना ने पहाड़ी गीत की सुंदर प्रस्तुति से सभी का मनमोह लिया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App