पतंजलि ‘इंडियाज मोस्ट ट्रस्टड एफएमसीजी ब्रांड’

By: Dec 24th, 2017 12:10 am

हरिद्वार— देश में ब्रांड का मूल्यांकन करने वाली एजेंसी ट्रस्ट रिसर्च एडवाइजरी ने ‘दि ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट इंडिया स्टडी-2017’ में 11 हजार कंपनियों में से पतंजलि को एफएमसीजी वर्ग में ‘इंडियाज मोस्ट ट्रस्टड एफएमसीजी ब्रांड’ घोषित किया है। देश की दस हजार कंपनियों में से एफएमसीजी वर्ग में पतंजलि को चुना है। इस अवसर पर पतंजलि आयुर्वेद के एमडी आचार्य बालकृष्ण महाराज ने कहा कि पतंजलि निरंतर अपने कर्त्तव्य पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि देश में विदेशी कंपनियों की भरमार है। भ्रामक विज्ञापनों तथा झूठे प्रचार के दम पर इन कंपनियों ने वर्षों देश को लूटा है। पतंजलि योगपीठ ने वृहद स्तर पर स्वदेशी आंदोलन चलाया, जिसका परिणाम है कि देश में इन विदेशी कंपनियों को हिला दिया। सालों पहले एक विदेशी कंपनी ‘ईस्ट इंडिया’ देश में व्यापार के लिए आई, जिसने सालों भारत को गुलामी की जंजीरों में जकड़े रखा। लाखों शहादतों तथा बलिदानों के बाद मिली इस आजादी को हम यूं ही जाया नहीं होने देंगे। पतंजलि सौ प्रतिशत स्वदेशी है। हमारी सफलता का राज उत्पादों में 100 प्रतिशत शुद्धता, उपभोक्ताओं का पतंजलि पर पूर्ण विश्वास तथा राष्ट्र सेवा के प्रति पतंजलि का पूर्ण समर्पण भाव है। आचार्य ने कहा कि देश की जनता के दिलों में पतंजलि एक विश्वास का पर्याय बन चुका है। देश के हर घर की रसोई में पतंजलि की पहुंच चुकी है। वह दिन दूर नहीं जब विदेशी कंपनियों को देश छोड़ना होगा। पतंजलि का ‘इंडियाज मोस्ट ट्रस्टड एफएमसीजी ब्रांड’ तथा ‘इंडियाज मोस्ट एटै्रक्टिव ब्रांड’ के रूप में चुना जाना सिर्फ हमारा ही नहीं, बल्कि देश के प्रत्येक नागरिक का सम्मान है, जिन्होंने पतंजलि के स्वदेशी आंदोलन को सफल बनाने में हमारा सहयोग किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App