बर्फबारी के बाद कांपा कुल्लू

By: Dec 14th, 2017 12:08 am

सुबह के समय बढ़ी ठंड, घरों में दुबके लोग

कुल्लू— जिला कुल्लू की ऊंची चोटियों पर हुई ताजा बर्फबारी के बाद जिला में तापमान लुढ़क गया है। पहाडि़यों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने से जिला में सुबह और शाम के समय अब हाड़ जमा देने वाली ठंड हो रही है। ऐसे में जहां ग्रामीण इलाकों में सुबह रास्ते फिसलन भरे बन रहे हैं, वहीं लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म ऊनी कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।  ठंड से बचने के लिए ग्रामीणों को सुबह-शाम तंदूर के आगे दुबकना पड़ रहा है।  लोगों को अपने वाहन  सुबह के समय स्टार्ट करने में काफी खासा दिक्कतें पेश आने लगी हैं। बहरहाल जिला कुल्लू की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात की चादर बिछ जाने से जिलाभर में तापमान लुढ़क गया है, जिस कारण अब जिला भर के लोग सुबह-शाम कंपकंपाती ठंड से जूझ रहे हैं।

ऊंची चोटियों पर बर्फबारी… घाटी में बढ़ी ठंड

कुल्लू— जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति सहित रोहतांग में हुई बर्फबारी के बाद निचले इलाकों में भी प्रचंड ठंड पड़नी शुरू हो गई है। बुधवार को सुबह के समय बारिश होती रही।  दोपहर बाद मौसम साफ होने पर एक बार फिर शाम होते ही यहां कुल्लू घाटी की भी ऊंची चोटियों में  ताजा हिमपात शुरू हो गया है। यहां लगघाटी की पहाडि़यों सहित बिजली महादेव, माउटी नाग सभी जगह बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। शाम पांच बजे के बाद शहर में भी ठंड अधिक होने पर लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं।  शाम छह बजे के बाद भी यहां शहर में सन्नाटा पसरना शुरू हो गया है। ठंड के बचने के लिए लोग घरों में दुबक जाते हैं।  वहीं, जिला लाहुल-स्पीति में भी ठंड अधिक होने पर यहां जनजातीय क्षेत्रों के लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।  रोहतांग दर्रे में पांच फुट तक हुई बर्फबारी के बाद से अब बीआरओ के लिए भी मार्ग को बहाल करना यहां काफी मुश्किल है।  दूसरी ओर यहां 18 दिसंबर को निकलने वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर भी लाहुल-स्पीति के प्रत्याशियों ने कुल्लू में ढेरा डाल रखा है। लाहुल के हुए चुनाव के परिणाम की मतगणना यहां भुंतर में होनी है। ऐसे में प्रत्याशियों सहित उनके सभी सहयोगी भी कुल्लू में ही ढेरा डाले हैं। ऐसे में सभी हवाई सेवा के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि जीत हासिल करने के बाद प्रत्याशी जल्द से जल्द लाहुल पहुंच सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App