बस सुविधा को तरसा हिम्मर

By: Dec 1st, 2017 12:05 am

बरठीं — संपर्क सड़क कल्लर से छत वाया हिम्मर में करीब बीस सालों से बस सुविधा के लिए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों पूर्व पंचायत प्रधान रामानंद शर्मा, वार्ड पंच जोगराज महाजन, प्रवीण कुमार, नरेंद्र कुमार, राजेश, राजिंद्र कुमार, प्रेम सिंह, किशोरी लाल, अनिल कुमार, पवन कुमार, अशोक, शकुंतला, वीना देवी, शीतला, सरस्वती, कमला देवी, संतोष कुमारी व रचना सहित करीब तीन दर्जन लोगों ने कहा कि कल्लर से छत सड़क को पक्का हुए करीब तीस साल हो चुके हैं, लेकिन आज दिन तक इस सड़क पर मात्र एक ही बस चल रही है, वह भी केवल सुबह नौ बजे घुमारवीं के लिए जाती है तथा आने के लिए कोई भी बस नहीं चलती है।  उन्होंने कहा कि इस समस्या के बारे में पंचायत प्रतिनिधियों को कई बार अवगत करवाया जा चुका है तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने भी लिखित तौर पर संबंधित विभाग को इस समस्या के बारे में लिखित तौर पर शिकायतें की हैं। उन्होंने कहा कि अगर घुमारवीं या फिर बरठीं जाना हो तो या तो छत तक दो किलोमीटर की दूरी पैदल तय करके बस लेनी पड़ रही है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपनी समस्या के समाधान की मांग की है।  बीडीसी सदस्य छत कमला देवी ने कहा कि बीडीसी की बैठक में परिवहन विभाग के कर्मचारियों के समक्ष कई बार बसों की समस्या के बारे में बात की जा चुकी है, लेकिन हमारी बातों को परिवहन कर्मचारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। अगर लोगों की इस समस्या को संबंधित विभाग शीघ्रता से हल नहीं करता है तो पंचायत प्रतिनिधि जनता के हित में कुछ अन्य कदम उठाने से भी नहीं हिचकिचाएगा। पवन कुमार शर्मा क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी बिलासपुर ने कहा कि उस क्षेत्र में एक मुद्रिका बस चलती है। घुमारवीं करलोटी वाया छत होकर भी एक बस चल रही है। ऐसे में यदि ग्रामीणों की मांग है तो इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App