बेतरतीब गाडि़यों से लग रहा जाम

By: Dec 4th, 2017 12:05 am

कुल्लू — कुल्लू शहर में पार्किंग की समस्या गंभीर रूप धारण करने लगी है। इससे वाहन चालकों के साथ स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। शहर में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही वाहनों की संख्या ट्रैफिक पुलिस के लिए भी सिरदर्द बनती जा रही है। पार्किंग के अभाव में अधिकतर वाहन चालक वाहनों को सड़क किनारे खड़े करके चले जाते हैं। इस कारण शहर में कई बार जाम की स्थिति भी बनी रहती है। सड़क किनारे वाहन खड़े रहने से ट्रैफिक पुलिस को भी व्यवस्था सुचारू रखने में परेशानी होती है। ट्रैफिक पुलिस आए दिन सड़क किनारे वाहन खड़े करने पर चालान भी काटती है, लेकिन पार्किंग की कमी के चलते लोगों को मजबूरी में वाहन सड़क किनारे खड़े करने पड़ते हैं। वाहन चालकों की मानें तो शहर में पार्किंग की दिक्कतें पेश आने के चलते उन्हें अपने वाहन सड़क किनारों पर पार्क करने पड़ते हैं, यहां कई बार उनके टै्रफिक पुलिस द्वारा चालान भी काटे जाते हैं, जिससे उन्हें काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। वाहन चालकों ने कुल्लू शहर में खल रही पार्किंग की कमी को पूरा करने के लिए शहर में पार्किंग व्यवस्था की मांग प्रशासन व नगर परिषद से की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App