ब्यास सहोदया स्कूल कांप्लेक्स की बैठक में मंथन

By: Dec 22nd, 2017 12:02 am

गुरदासपुर — ब्यास सहोदया स्कूल कांप्लेक्स का मुख्य उद्देश्य सभी सीबीएसई स्कूलों के विद्यार्थियों और विद्यालयों की उन्नति के लिए काम करना है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए होटल गोल्डन पाम गुरदासपुर में एसबी नय्यर की अध्यक्षता में ब्यास सहोदया की बैठक करवाई गई। इस बैठक में अगले वर्ष के लिए सीबीएसई के नवीनतम परिपत्र, कैलेंडर और विद्यार्थियों के लिए करवाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं के बारे में विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में इस बात का भी निर्णय लिया गया कि अगली बैठक 16 जनवरी को संत कबीर स्कूल गुरदासपुर में करवाई जाएगी। बैठक में सीबीएसई से संबंधित स्कूलों के प्रिंसीपल संत कबीर एसबी नय्यर (अध्यक्ष), वरिंदर कौर (उपाध्यक्ष), राजीव भारती (सेक्रेटरी), मेनका गौड़, ब्रिज मोहन, रसिक गुप्ता, अनीता मेहरा, पंकज राणा, कुलजीत सिंह, उपमा महाजन, सोनिया महाजन, जगरूप सिंह, ताज सेखों, श्रुति अरोड़ा, राजवीर कौर, जतिंदर शर्मा व ज्योति ठाकुर ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App