मंगूवाल में शिव मंदिर लूटा

By: Dec 14th, 2017 12:10 am

बीबीएन— औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत मंगूवाल के प्राचीन शिव मंदिर में नकाबपोश लुटेरों ने सेवादारों को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरे मंदिर से सोने-चांदी के गहनों के अलावा हजारों की नकदी ले उड़े। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार उपमंडल नालागढ़ के तहत ग्राम पंचायत ढांग निहली के मंगूवाल स्थित प्राचीन शिव मंदिर में मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे एक दर्जन के करीब नकाबपोश लुटेरों ने मंदिर की चारदीवारी पर लगी कांटेदार तार को काटकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय मंदिर में पुजारी व उनके साथ छह लोग मंदिर में अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। लुटेरों ने मंदिर में सो रहे लोगों को दबोच लिया और मंदिर में गहने व नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। लुटेरे यहां के मुख्य मंदिर के समीप स्थित माता के मंदिर से सोने-चांदी के गहने व दानपात्र का ताला तोड़कर हजारों की नकदी ले उड़े । इस मंदिर में इन दिनों कथा का आयोजन चल रहा था। लुटेरों ने आते ही पुजारी व सभी सेवादारों को दबोच कर सबसे पहले उनके मोबाइल फोन छीन लिए और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया। मंदिर के सेवादार ने पुलिस में डेढ़ लाख रुपए से अधिक सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चुराने की शिकायत की है। सूचना मिलते ही नालागढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। मंदिर के सेवादार जीत सिंह ने पुलिस को बताया कि मध्य रात्रि करीब एक बजे एक दर्जन से अधिक नकाबपोश आए और उन्हें दबोच लिया। इसके बाद नकाबपोशों ने शिव मंदिर के साथ में बने माता के मंदिर से भी करीब दो तोले सोने के गहने, सभी ट्रंकों व दानपात्रों के ताले तोड़कर नकदी उड़ा ले गए। जाते-जाते नकाबपोशों ने सेवादार जीत सिंह की सोने की अंगूठी व एक अन्य सेवादार से 2500 रुपए भी छीन लिए। मंदिर के पुजारी व अन्य सेवादारों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी ,जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। डीएसपी नालागढ़ अनिल वर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App