महारल में गूंजे देशभक्ति के तराने

By: Dec 3rd, 2017 12:05 am

 महारल — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल महारल में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में क्षेत्र के समाजसेवी मोहम्मद रफी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह की शुरुआत माता सरस्वती की पूजा से की गई। सर्वप्रथम स्कूल प्रशासन ने मुख्यातिथि को टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इसके उपरांत स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीत, पंजाबी भांगड़ा, पहाड़ी नाटी व नाटकों के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर छात्रों ने नाटक के माध्यम से विशेष रूप से एड्स के ऊपर जानकारी दी। स्कूल प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि व उपस्थित अभिभावकों के समक्ष स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। मुख्यातिथि ने साल भर शिक्षा व खेलों के क्षेत्र में मेधावी रहे छात्रों को पुरस्कृत किया। मुख्यातिथि ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अपनी तरफ से 11 हजार रुपए की राशि प्रदान की। इस अवसर पर राजेश कुमार, स्कूल को भूमि देने वाले रिटायर्ड उच्च शिक्षा निदेशक प्रीतम सिंह ढटवालिया, अशोक कुमार प्रधानाचार्य धबीरी, मुख्याध्यापक सठवीं विजय कपलेश, बीडीसी सदस्य सुनील दत्त, राजेश कुमार, विजय धीमान, बलराम, कमर खान व धनी राम शर्मा आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App