लगातार बारिश-बर्फबारी ने घरों में कैद किया हिमाचल

By: Dec 14th, 2017 12:08 am

कई मार्ग पूरी तरह से बंद, बिजली-पानी की समस्या से जूझ रहे लोग

शिमला— हिमाचल प्रदेश में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश व बर्फबारी से समूचा प्रदेश कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है। प्रदेश में कई मार्ग पूरी तरह से बंद पड़े हुए हैं और ऊंचाई वाले  इलाकों के लोगों का बिजलीऔर पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को भी प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा, तो वहीं निचले इलाकों में भारी बारिश रिकार्ड की गई। बुधवार को केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस 4.9 डिग्री व अधिकतम तापमान बरठीं में 19.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं राजधानी शिमला का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश व बर्फबारी से प्रदेश के कई क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शीतलहर के डर से लोगों ने अब घरों से बाहर निकलना भी बंद कर दिया है। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 15 से 20 दिसंबर के बाद प्रदेश के मध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। बुधवार को प्रदेश के अधिकतम व न्यूनतम तापमान की अगर बात करें तो शिमला का न्यूनतम तापमान 3.4, सुंदरनगर का 8.4, भुंतर का 6.0, कल्पा का माइनस 1.0, धर्मशाला का 5.4, ऊना का 10.8, नाहन का 8.5, केलांग का माइनस 4.9, पालमपुर का 6.0, सोलन का 8.0, मनाली का 0.0, कांगड़ा का 9.3, मंडी का 5.2, बिलासपुर का 11.2, हमीरपुर का 10.4, चंबा का 7.0 तथा डलहौजी का माइनस 0.2 डिग्री रहा।  दूसरी तरफ शिमला का अधिकतम तापमान 8.2, सुंदरनगर का 13.5, भुंतर का 15.4, कल्पा का 3.2, धर्मशाला का 13.6, ऊना का 20.8, सोलन का 14.8, कांगड़ा का 16.6, चंबा का 11.2, डलहौजी का 04.1, बिलासपुर का 18.4 तथा हमीरपुर का 16.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। बीते 24 घंटों में जहां प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों मेें बर्फबारी हुई तो वहीं निचले इलाकों में भारी बारिश भी रिकार्ड की गई। प्रदेश में सरकाघाट में सबसे ज्यादा 58 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई, तो वहीं पंडोह में 39, भोरंज 38, सुजानपुर में 37, गगल में 35, पालमपुर में 33, चंबा में 28, धर्मशाला में 27 तथा बैजनाथ में 25 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।

पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की रौनक

ताजा बर्फबारी को देखने के लिए निचले इलाकों से पर्यटकों का आना भी शुरू हो गया है। मनाली, डलहौजी, शिमला में पर्यटकों की तादाद बढ़ गई है। पर्यटकों ने होटलों की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है।  प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर पहुंचे पर्यटक बुधवार को बर्फ के बीच अठखेलियां करते नजर आए। पर्यटक इन दिनों बर्फ के बीच खूब मौज मस्ती कर रहे हैं। शिमला के कुफरी फागू में भी काफी संख्या में पर्यटक बर्फ देखने के लिए पहुंच रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App