लग के मनू बने मल्ल सम्राट

By: Dec 5th, 2017 12:08 am

घुमारवीं — भड़ोली कलां पंचायत के शिव मंदिर लग में आयोजित 12 दिन तक चलने वाला दंगल चौथे दिन प्रवेश कर गया। 12 दिवसीय इस दंगल में पिछले तीन दिनों में पहलवानों ने अपना दमखम दिखया। रविवार को आयोजित दंगल में फाइनल मुकाबला रोचक हुआ। इसमें लग के मनू ने बल्हसीणा के बंटी को पराजित किया। इससे पहले भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। छोटे पहलवानों ने भी लोगों का काफी मनोरंजन किया। दंगल के विजेता व उपविजेता पहलवानों को श्रीश्री 1008 काला बाबा कल्याण दास जी महाराज के शिष्य श्रीश्री 1008 जमना ब्रह्मचारी ने इनाम वितरित किए। इससे पहले सुबह चंडी पूजा कर गांव की परिक्रमा की गई। इसमें भगवान के छह वरण साथ चले। हर रोज चंडी माता का एक वरण व पीर बाबा के पांच वरण शोभायात्रा में साथ चलते हैं। श्रीश्री 1008 जमना ब्रह्मचारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से भाई चारे की भावना विकसित होती है। ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से पहले मन के द्वेष को निकालकर श्रद्धा से काम करना चाहिए, तभी धार्मिक काम फलीभूत होते हैं। उन्होंने कहा कि गाय हमारी माता है। इसमें 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास है, लेकिन आज इस बात का दुख है कि इसी माता को दर-दर भटकने के लिए खुले में छोड़ दिया जा रहा है। यह बहुत बुरी बात है। उन्होंने कहा कि मन का मैल निकालकर पूरी श्रद्धा से भगवान की भक्ति करनी चाहिए, तभी जीवन सफल होगा। उन्होंने इस आयोजन में सभी से बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। इस मौके पर मंदिर कमेटी के प्रधान कैप्टन ज्ञान चंद धीमान, सचिव राकेश कुमार, मनू, पूर्व प्रधान प्यार चंद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App