लघु-सूक्ष्म उद्योगों को राहत दे आरबीआई

By: Dec 10th, 2017 12:06 am

बद्दी— औद्योगिक संगठन लघु उद्योग भारती ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साथ हुई बैठक में कई महत्त्वपूर्ण मुद्दे उठाए व सूक्ष्म और लघु उद्योगों को विभिन्न प्रकार की रियायतें देने की मांग भी दोहराई। रिजर्व बैंक आफ के प्रदेश कार्यालय एमएसएमई अधिकार प्राप्त बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के निदेशक अमरनाथ ने की। इस बैठक में सरकारी बैंकों व प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने अपनी तीन महीने की रिपोर्ट रखी, वहीं विभिन लघु उद्योग सगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। लघु उद्योग भारती के प्रांत महामंत्री राजीव कंसल व राज्य वरिष्ठ उपप्रधान नेत्र प्रकाश कौशिक ने बताया कि इस 47वीं अधिकार प्राप्त बैठक में हमने  सूक्ष्म एवं लघु उद्योग सैक्टर के लिए कुछ सुझाव का एजेंडा रिजर्व बैंक आफ इंडिया के निदेशक को सौंपा। इसमें उन्होंने अपनी यह भी बात रखी की रिजर्व बैंक की कार्यप्रणाली में कोई नया संशोधन होता है तो उसको तुरंत ईमेल के माध्यम से लघु उद्योग भारती को भेजा जाए। राजीव कंसल ने कहा अगर बैंकिंग सेक्टर में नये उद्यमियों, सूक्ष्म सेक्टर, लघु उद्योग श्रेणी व महिला उद्यमियों के लिए बैंक कोई भी नई प्रकार की पालिसी समय समय पर आती है तो उसको जागरुकता शिविर के माध्यम से जरूर अवगत करवा दिया जाए, जिससे लघु उद्यमियों को समय समय पर जानकारी व लाभ मिल सके। बैठक में उपस्थित लघु उद्योग भारती के प्रांतीय सीनीयर वाइस प्रेजिडेंट नेत्र प्रकाश कौशिक ने कहा कि  आज एमएसएमई सेक्टर रोजगार देने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है, जिससे सरकार को इस सेक्टर के लिए कुछ विशेष रूप से अलग पॉलिसी व अलग से रियायतें देनी चाहिए, जिससे की नए व्यवसायी व सूक्ष्म एवं लघु सेक्टर को अधिक बढ़ावा मिल सके और देश के लिए एक मील का पत्थर साबित हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App