लाहुल-कुल्लू को दौड़ी बस

By: Dec 3rd, 2017 12:05 am

 कुल्लू — दिसंबर में भी लाहुल के लोगों को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा का लाभ मिल रहा है। हालांकि पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद रोहतांग दर्रा से होकर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई थी और आधिकारिक तौर पर 15 नवंबर को बस सेवा भी बंद हो गई थी, लेकिन बर्फबारी के बाद मौसम साफ रहने और बीआरओ द्वारा रोहतांग मार्ग से बर्फ हटाने के बाद दो दिन कुल्लू-केलांग और केलांग-कुल्लू के बीच बस सेवा शुरू हो गई है। केलांग डिपो की एक बस सुबह सवा सात बजे कुल्लू से केलांग के लिए रवाना हो रही है। केलांग से कुल्लू के लिए एक बस दस बजे आ रही है। जानकारी के अनुसार शनिवार को कुल्लू से केलांग और केलांग से कुल्लू के लिए काफी सारी सवारियां आई और गईं। बताया जा रहा है कि उदयपुर और दारचा की सवारियों को भी सुविधा प्रदान की जा रही है। हालांकि शुक्रवार को जब बर्फबारी के  बाद पहली बार बस केलांग के लिए जा रही थी, तो गुलाबा बैरियर के पास बस रोकी गई थी, क्योंकि यह बस बिना परमिट के रवाना हो गई थी और सवारियों को आधा-पौना घंटा बस में रुकना पड़ा था, लेकिन जैसे ही निगम प्रबंधन ने परमिट गुलाबा बैरियर पहुंचाया, तो निगम की बस केलांग के लिए रवाना हुई। शनिवार को भी निगम की बस आसानी से रोहतांग दर्रा आर-पार कर गई। बस सेवा शुरू होने से लाहुलवासियों ने राहत की सांस ली है। रोहतांग दर्रा बर्फबारी के बाद बहाल किया गया था और लाहुल के लोग केलांग से मनाली के लिए टैक्सी में प्रति सवारी एक हजार से 1200 रुपए दे रहे थे। ऐसे में लाहुल के लोगों ने परिवहन निगम प्रबंधन से मार्ग सही होने पर निगम की बस सेवा शुरू करने की मांग उठाई और निगम प्रबंधन ने लोगों की मांग जायज ठहराते हुए बस सेवा शुरू कर दी है।

अब 173 रुपए किराया

अब लाहुल के लोगों को निगम की बस में 173 रुपए किराया देना पड़ा है। लाहुल के लोग सर्दी का सामान भी लाहुल ले जा रहे हैं। आरएम केलांग-कुल्लू मंगल चंद मनेपा ने बताया कि दो दिन से लेकर कुल्लू-केलांग के बीच बस चलाई है। जब तक  मौसम साफ रहेगी, निगम की बस लोगों को सुविधा प्रदान करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App