शिमला में समझाईं इग्नू की ऑनलाइन सेवाएं

By: Dec 9th, 2017 12:01 am

शिमला— इग्नू क्षेत्रीय केंद्र शिमला द्वारा शुक्रवार को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, आईटी भवन मैहली शिमला में सामान्य सेवा केंद्र के प्रतिनिधियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सामान्य सेवा केंद्र के प्रतिनिधियों के अलावा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी भाग लिया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा ग्रामीण/दूरस्थ क्षेत्रों के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण-पुनः पंजीकरण, परीक्षा फार्म आदि की सुविधा सामान्य सेवा केंद्र में नाममात्र भुगतान करके प्रदान की जा रही है। इग्नू ने ग्रामीण/दूरस्थ क्षेत्रों के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया है। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र शिमला के क्षेत्रीय निदेशक, डा. पूनम सिंह तथा सहायक क्षेत्रीय केंद्र शिमला के क्षेत्रीय निदेशक डा. मोहन शर्मा ने कार्यशाला में उपस्थित सदस्यों को इग्नू द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों तथा ऑनलाइन शिक्षार्थी सहायता सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App