शिमला में सीटू ने बोला हल्ला

By: Dec 14th, 2017 12:08 am

शिमला — देश भर में बढ़ रही मंहगाई के खिलाफ श्रमिक संगठन सीटू ने शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर केंद्र सरकार का पुतला जलाया। सीटू ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार अमीरों का मुनाफा बढ़ाने के लिए सट्टाबाजारी, कालाबाजारी, जमाखोरी व मुनाफाखोरी को बढ़ावा दे रही है। सीटू जिला के महासचिव विजेंद्र मेहरा ने आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लगातार जनविरोधी निर्णय ले रही है। यह सरकार केवल अंबानी व अडानी जैसे पूंजीपतियों के लिए कार्य कर रही है। इस सरकार के कार्यकाल में महंगाई आसमान को छू रही है।  सीटू नेता विजेंद्र मेहरा का कहना है कि खाद्य वस्तुओं, पेट्रोल-डीजल व गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो चुकी है। महंगाई पर अंकुश लगाने का कार्य करने वाली सार्वजनिक वितरण प्रणाली को ध्वस्त कर दिया गया है। डिपुओं में राशन व्यवस्था चौपट है। केंद्र सरकार ने गरीबों व मध्यम वर्ग को मिलने वाली सबसिडी में कटौती कर दी है। दूसरी ओर अमीरों को मिलने वाली सबसिडी में बढ़ौतरी  की है। उन्होंने कहा है कि देश में पेट्रोल-डीजल का सबसे बड़ा कारोबार मुकेश अंबानी व खाद्य वस्तुओं विशेषतौर पर दालों व तेल का सबसे बड़ा कारोबार गौतम अडानी करते हैं। इसलिए इन दोनों से सांठ-गांठ करके महंगाई को बढ़ाकर अंबानी-अडानी को फायदा पहुंचाया जा रहा है व आम जनता पर बोझ डाला जा रहा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में देश में सट्टाबाजारी, कालाबाजारी, जमाखोरी व मुनाफाखोरी बढ़ी है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2014 के मुकाबले कच्चे तेल की कीमतें एक तिहाई होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतें हमारे देश में लगातार बढ़ी हैं। गैस का सिलेंडर आज आम जनता की पहुंच से बाहर हो चुका है। सीटू नेताओं ने केंद्र सरकार को जताया है कि वह अमीरों के बजाए गरीबों के लिए नीतियां बनाएं व बढ़ती महंगाई पर तुरंत अंकुश लगाएं। अन्यथा सीटू सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार की खिलाफत करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App