सड़क है…पर यहां कौन चलाएगा बस

By: Dec 1st, 2017 12:05 am

नंदपुर भटोली — अगर बात करें जवाली विधानसभा क्षेत्र के तहत नगरोटा सूरियां के साथ लगते विभिन्न गांवों की, तो यहां सड़क सुविधा होते हुए भी स्थानीय लोग आज भी पैदल यात्रा करने को मजबूर हैं। अगर नजर दौड़ाएं, तो विकास खंड नगरोटा सूरियां के साथ लगती तीन पंचायतों नगरोटा सूरियां व कठोली सुगनाड़ा पंचायतों के कई गांव पुखर, सुगनाड़ा, हुआणी, बलोहड़, कैथोली व हार आदि आज भी यहां की जनता पैदल चलने को मजबूर है। इन इलाकों में अगर देखा जाए, तो डीएवी संस्था का स्कूल, 10 पंचायतों का पशु चिकित्सालय, नगरोटा सूरियां का सीएचसी अस्पताल व पौंग झील को जाने वाला मुख्य रास्ता इन्हीं सड़कों से होकर निकलता है। हैरानी की बात यह कि आज दिन तक किसी भी राजनेता या सरकार का ध्यान इस ओर नहीं गया है कि यहां भी बस की सुविधा दी जाए या यूं कहें कि यहां की जनता को सिर्फ  वोट बैंक के लिए ही इस्तेमाल किया जाता रहा है। गौरतलब है कि सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र भी नगरोटा सूरियां में आता है तथा आसपास के इलाके के दर्जनों गांवों के लोग यहां स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने के लिए आते हैं। मरीजों को नगरोटा बस स्टैंड से लगभग एक किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुंचना पड़ता है या फिर किराए के वाहन लेकर पहुंचना पड़ता है, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, स्थानीय लोगों को भी दो या तीन किलोमीटर पैदल चलकर ही नगरोटा सूरियां बस अड्डे तक पहुंचना पड़ता है। आसपास इलाके के लोगों तथा बुद्धिजीवी वर्ग ने प्रशासन से मांग की है कि इन गांवों के लिए एक, दो बसें सरकार द्वारा चलाई जाएं, ताकि यहां के  बाशिंदों को भी इस गंभीर समस्या  से निजात मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App