हरोली में और मजबूत हो गए मुकेश

By: Dec 21st, 2017 12:05 am

 ऊना— हरोली विस क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी स्थिति मजबूत करते हुए इस बार 7377 मतों से जीत दर्ज की। कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री ने पिछली बार के प्रदर्शन में सुधार करते हुए इस दफा 105 में से 84 बूथों में बढ़त बनाई। जबकि 2012 में कांग्रेस को 104 में से 74 बूथों पर बढ़त मिली थी। यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी का सीधा मुकाबिला भाजपा के रामकुमार से रहा। भाजपा के बागी प्रत्याशी रविंद्र मान चुनाव में अपनी उपस्थिति तक दर्ज करवा पाने में विफल रहे तथा मात्र 833 मत प्राप्त कर पाए। मुकेश अग्निहोत्री ने नगनौली से लेकर हरोली व बाथू-बाथड़ी तक पुरे विस क्षेत्र में अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करवाई। मुकेश अग्निहोत्री को सबसे अधिक 1169 मतों की बढ़त दुलैहड़ व हीरा के पांच बूथों से मिली। जबकि भाजपा प्रत्याशी रामकुमार को अपनी गृह पंचायत पालकवाह,कांटे व कर्मपुर के 6 बूथों से 687 मतों की बढ़त मिली। भाजपा को भदसाली पंचायत में 293,सलोह में 149,टाहलीवाल में 376तथा बटट कलां में 19 मतों की बढ़त मिली। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री को नगनौली पंचायत में 152,पंजावर में 287,खडड में 214,पंडोगा में 692,ईसुपर में 166,बढ़ेड़ा में 262,कांगड़ में 314,धर्मपुर में 402,सैंसोवाल में 13,रोड़ा सैंसोवाल में 326,समनाल में 156,रोड़ा में 236,पंजूआना में 191,हरोली में 285,पूवोवाल में 230,कुठारबीत में 222,पोलिया बीत में 131,मालूवाल में 148,छेत्रां में 350,हीरा थड़ा में 130,कुंगड़त में 38,चंदपुर में 24,ललड़ी में 328,मानूवाल में 12, नंगल खुर्द में 273,बीटन में 483,गोंदुपर बुलां में 157,गोंदपुर जयचंद में 292,सिंगा में 209,बाथू में 288 तथा बाथड़ी में 182 मतों की बढ़त प्राप्त की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App