हिटमैन के नाम दोहरे शतकों की हैट्रिक

By: Dec 14th, 2017 12:05 am

श्रीलंका के खिलाफ जड़ी दूसरी डबल सेंचुरी, भारत ने एक-एक से बराबर की सीरीज

मोहाली— श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने मोहाली में आतिशी पारी खेलते हुए वनडे में अपने नाम एक ऐसा रिकार्ड दर्ज कर लिया है कि उसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा। जी हां, धर्मशाला में महज दो रन की पारी खेलकर अपने समर्थकों को निराश करने के बाद रोहित शर्मा ने मोहाली में चौकों और छक्कों की बरसात कर दी और 153 गेंद पर 13 चौकों और 12 छक्कों की मदद से नाबाद 208 रन बना डाले। भारत ने रोहित शर्मा (208*) के दोहरे शतक की बदौलत 50 ओवर में चार विकेट पर 392 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 251 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने मैच 141 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। रोहित शर्मा का यह वनडे में तीसरा दोहरा शतक है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले वह दुनिया के एक मात्र खिलाड़ी हैं। वनडे में रोहित शर्मा ने इससे पहले 209 (आस्ट्रेलिया के खिलाफ) और श्रीलंका के ही खिलाफ 264 रन की सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी खेली थी। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने सबसे पहले वनडे में दोहरा शतक जमाया था। सचिन के रिकार्ड को वीरेंद्र सहवाग ने 2011 में तोड़ा था। दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है, जिसके तीन खिलाडि़यों ने वनडे में दोहरा शतक जमाया है। सचिन तेंदुलकर (नाबाद 200), रोहित शर्मा (208, 209 और 264) और वीरेंद्र सहवाग (219)। इसके अलावा दो और खिलाडि़यों ने वनडे में दोहरा शतक जमाया है। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (215) और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (नाबाद 237) ने भी वनडे में दोहरा शतक जमाया है।

पत्नी का टोटका कर गया काम

मोहाली वनडे में रोहित शर्मा जब दोहरा शतक बनाने के करीब थे तो उनकी पत्नी रितिका काफी चिंतित थी। उन्होंने अपनी फिंगर क्रॉस कर रखी थीं। जैसे ही रोहित ने दोहरा शतक जड़ा वैसे ही उनकी पत्नी की आंखों में आंसू आ गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App