575 करोड़ की हेरोइन पकड़ी

By: Dec 8th, 2017 12:02 am

गुरदासपुर में पाक सीमा पर जवानों ने धरी नशे की भारी खेप, दो रिवाल्वर भी मिले

गुरदासपुर— सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के गुरदासपुर जिला में पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मादक पदार्थों की बड़ी खेप भारत में पहुंचाने का सीमा पार के तस्करों का प्रयास बुधवार रात विफल करते हुए मौके से 55 किलोग्राम हेरोइन और दो रिवॉल्वर बरामद कर लिए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की अनुमानित कीमत 575 करोड़ रुपए है। बीएसएफ के पंजाब सीमा के महानिरीक्षक मुकुल गोयल ने गुरुवार को बताया कि सीमा पर मुस्तैद 12 बटालियन के जवानों ने बुधवार शाम के धुंधलके में लगभग साढ़े छह बजे रोस्से सीमा चौकी के निकट कुछ असामान्य गतिविधि महसूस की। सीमा के उस पार से कुछ आगे बढ़ते संदिग्ध लोगों का जवानों ने ललकारा, लेकिन इसके बावजूद वे लोग आगे बढ़ते रहे। इसके बाद जवानों ने उन पर फायरिंग की तो वे अंधेरे का फायदा उठाते हुए बच निकलने के कामयाब रहे। बाद में बीएसएफ जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान के दौरान मौके से एक-एक किलो के 55 हेरोइन के पैकेट बरामद किए। इस दौरान मौके से दो रिवॉल्वर भी बरामद किए गए। श्री गोयल ने यह भी बताया कि हेरोइन की यह बरामदगी इस वर्ष अब तक ही सबसे बरामदगी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App