अब तक नहीं बदले चार्जशीट हुए अधिकारी

By: Jan 15th, 2018 12:01 am

शिमला पीलिया प्रकरण

शिमला – शिमला में हुए पीलिया प्रकरण में अब तक वे अधिकारी बदले नहीं गए हैं, जिनके खिलाफ चार्जशीट बनाई गई है। नियमों के अनुसार ऐसे अधिकारी, जो कि चार्जशीट में हों, उन्हें तुरंत बदला जाता है। खासकर संवेदनशील पदों पर तो ऐसे अधिकारी रखे ही नहीं जा सकते। बावजूद इसके अब तक सरकार की ओर से यह कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा सकी है। सूत्रों के अनुसार आईपीएच ने 30 से 35 अधिकारियों व कर्मचारियों को चार्जशीट करने के बाद इसकी जांच का मामला आयुक्त विभागीय जांच को सौंप दिया है। सरकार की तरफ से विभागीय जांच आयुक्त आईएएस अधिकारी को लगाया जाता है, जिनके पास अब ये मामला चलेगा। वे इन पर लगे आरोपों पर जवाब-तलब करेंगे और इसके बाद इन पर फैसला आएगा। बता दें कि चार्जशीट किए गए सभी अधिकारियों से विभाग ने अपने स्तर पर जवाब मांगा था, लेकिन इन सभी का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया है। यही वजह रही कि इनके खिलाफ चार्जशीट तैयार की गई है और अब मामला विभागीय जांच आयुक्त को सौंपा गया है, क्योंकि इस संबंध में हाई कोर्ट ने ही आदेश दे रखे हैं, लिहाजा मामला गंभीर है। 2016 में हाई कोर्ट में पीआईएल दायर हुई थी, जिस पर वहां से आदेश हुए थे, जिसके मुताबिक इन अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई चल रही है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में 30 से 35 मौजूदा अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट है, परंतु अभी तक सरकार की तरफ से उनको उनके मौजूदा पदों से बदला नहीं गया है। नियमों के तहत इनको तबदील किया जाना चाहिए था। इतना ही नहीं एसडीओ स्तर से नीचे जेई स्तर के भी सात-आठ अधिकारी हैं, जिनका नाम इस चार्जशीट में शामिल किया गया है। राज्य में अब नई सरकार का गठन हुआ है और पिछली सरकार के समय में यह मामला सामने आया था, परंतु चार्जशीट अब तैयार हुई है। ऐसे में सरकार इन अधिकारियों को नियमों के तहत बदलेगी, तो कब तक बदलेगी, यह देखना होगा।

एसई, जेई से एसडीओ तक के नाम

विभाग द्वारा जांच आयुक्त को सौंपी गई चार्जशीट में एसई, एक्सईएन, एसडीओ समेत जेई स्तर के अधिकारियों के नाम हैं। अभी सेवानिवृत्त अधिकारियों के नामों की सूची के साथ दूसरी चार्जशीट तैयार की जा रही है, जिसे भी जल्दी विभागीय जांच आयुक्त को सौंप दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App