आउटसोर्स कर्मियों ने मांगी ठोस नीति

By: Jan 3rd, 2018 12:05 am

भरमौर – आउट सोर्स कर्मचारी महासंघ की खंड ईकाई भरमौर की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष रवि कुमार ने की, अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी इस मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान महासंघ ने जयराम ठाकुर के प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी और आशा जताई कि प्रदेश उनकी अगवाई में विकास के नए आयाम स्थापित करेगा, साथ ही महासंघ ने प्रदेश सरकार के समक्ष आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए ठोस नीति बनाकर उनकी भविष्य सुरक्षित करने की मांग प्रमुखता के साथ उठाई है। आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रवि कुमार का कहना है कि विभिन्न विभागों में पिछले दस से पंद्रह वर्षो से आउट सोर्स कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्त्तव्य का निर्वाहन कर रहे है। बावजूद इसके यह कर्मचारी खुद को अभी भी असुरक्षित महसूस कर रहे है। प्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ ही अब आउट सोर्स कर्मचारियों में भी एक नई आशा की किरण जाग उठी है और उन्हें आस है कि सरकार आउट सोर्स कर्मचारियों के लिए ठोस नीति बनाकर उनका भविष्य सुरक्षित करेगी। पूर्व सरकार के समक्ष आउटसोर्स कर्मचारी कई मर्तबा ठोस नीति बनाने की मांग उठा चुके, लेकिन सरकार की ओर से उन्हें हमेशा आश्वासन ही दिया गया।  महासंघ की मांग है कि आउटसोर्स कर्मचारियों को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर मर्ज कर तैनाती की जाए। नए सरकार से आउटसोर्स कर्मचारियों को भारी उम्मीदें है और विश्वास भी है कि उनके साथ न्याय होगा और उनके लिए ठोस नीति बना सरकार उन्हें सुरक्षा कवच प्रदान करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App