आपदा से निपटने को रहें तैयार

By: Jan 25th, 2018 12:05 am

सोलन— उपायुक्त सोलन हंसराज शर्मा ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए है कि वे सर्दी के मौसम में बर्फबारी एवं अन्य प्राकृतिक कारणों से होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें। हंसराज शर्मा बुधवार को यहां सर्दी के मौसम के दृष्टिगत तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।  हंसराज शर्मा ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों विशेषकर चायल में बर्फबारी तथा अन्य क्षेत्रों में बारिश तथा सूखे के दृष्टिगत एहतियात बरती जाए। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में यह सुनिश्चित बनाया जाए कि जिला में विद्युत आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति तथा दूरभाष सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि जिला के सभी संपर्क मार्ग सुचारू रखे जाएं। उन्होंने नागरिक एवं खाद्य आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए कि जिला के सभी पंचायतों में आवश्यक खाद्य वस्तुओं, पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की आपूर्ति सुनिश्चित बनाई जाए। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि विभिन्न मार्गों पर ऐसे स्थान चिन्हित किए जाए जहां मलबा इत्यादि गिरने के कारण मार्ग बाधित होने की संभावना है। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि विपरीत मौसम के दौरान विभिन्न सिंचाई एवं जलापूर्ति योजनाओं का पूर्ण रखरखाव किया जाए ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।  हंसराज शर्मा ने कहा कि कृषि, बागबानी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को सूखे की स्थिति से निपटने के लिए योजना तैयार करनी चाहिए। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, उपमंडलाधिकारी सोलन आशुतोष गर्ग, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट संजीव धीमान, नौ डोगरा रेजिमेंट के मेजर राहुल ठाकुर, विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App