इन्नरव्हील क्लब ने मॉडल स्कूल को दिए 15 बैंच

By: Jan 3rd, 2018 12:05 am

ऊना – इन्नरव्हील क्लब ऊना शाखा द्वारा हैप्पी स्कूल के लिए अपनाए गए राजकीय प्राथमिक मॉडल स्कूल ऊना को 15 बैंच बच्चों के बैठने के लिए दिए गए। नववर्ष में इन्नरव्हील क्लब की अध्यक्ष सुमन पुरी के नेतृत्व में बच्चों को 17,500 रुपए के बैंच तोहफे में दिए गए। इन्नरव्हील क्लब अपने हैप्पी प्रोजेक्ट के लिए इस स्कूल का चयन किया है। सुमन पुरी ने बताया कि नन्हे-मुन्ने बच्चों को अध्यापक बेहतरीन शिक्षा दे रहे हैं। इसी के साथ इन बच्चों को बेहतरीन सुविधाएं देने का प्रयास इन्नरव्हील क्लब की ओर से किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि सर्दियों में गर्म स्वेटर व शूज बच्चों को दिए गए हैं। अब इन बच्चों को बैठने के लिए बैंच प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी स्कूल की सुविधाओं के अंतर से बच्चों की पढ़ाई पर असर नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए क्लब की सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सहयोग के लिए हैप्पी स्कूल के स्टाफ  का भी आभार जताया।

डीसी कालोनी के स्कूल को जल्द मिलेंगे बैंच

इन्नरव्हील क्लब के अध्यक्ष सुमन पुरी ने बताया कि सभी सदस्यों ने निर्णय लिया है कि हैप्पी स्कूल को बैंच देने के साथ ही अब डीसी कॉलोनी ऊना के प्राइमरी स्कूल में भी बच्चों को बेहतरीन सुविधा देने के उद्देश्य से 15000 रुपए दिए जाएंगे, जिससे स्कूल प्रबंधन बेंच बनवा सकेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App