इस साल पूरे होंगे 90 फीसदी प्रोजेक्ट

By: Jan 11th, 2018 12:01 am

कैथल— जिला में इस समय एक अरब 50 करोड़ रुपए की धनराशि से विकास परियोजनाएं जारी हैं। आगामी जून 2018 तक 90 प्रतिशत परियोजनाओं को लोकार्पित कर दिया जाएगा। जिला में गत छह माह के दौरान 13 विकास परियोजनाएं पूर्ण की गई हैं तथा 11 विकास परियोजनाओं का तोहफा जिलावासियों को मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत मिला है। यह बात उपायुक्त सुनीता वर्मा ने स्थानीय पेहवा चौक स्थित मीडिया सेंटर में पे्रेस से मिलिए कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जिला कैथल के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी प्रतिनिधियों ने सकारात्मक दृष्टिकोण से हमेशा प्रशासन का साथ दिया है तथा लोगों की परेशानियों को प्रशासन तक पहुंचाया है। उपायुक्त ने कहा कि जिला वासियों को जून 2018 तक विभिन्न विकास परियोजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों को बेहत्तर सुविधाओं प्रदान करने के लिए हरपथ एवं स्वच्छ ऐप शुरू की गई है। सुनीता वर्मा ने कहा कि जिला कैथल के लिए गर्व का विषय है कि जिला में 2017-18 का लिंगानुपात प्रथम बार 901 दर्ज किया गया है। वर्ष 2008 में यह लिंगानुपात 835 था तथा 2016 में 887 लिंगानुपात दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि जिला वासियों के सहयोग से लिंगानुपात 930 तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर प्रयास किए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि कैथल प्रेस द्वारा हमेशा सकारात्मक पत्रकारिता की गई है तथा प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा अपनी जिम्मेदारियों का भी सही निर्वहन किया है। अतिरिक्त उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने सभी प्रेस प्रतिनिधियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उपमंडलाधीश  कमलप्रीत कौर ने कहा कि वह जिला कैथल से लंबे समय से जुड़ी रही है तथा अब तक के उनके कार्यकाल में जिला कैथल की प्रेस सबसे सकारात्मक रही है। कैथल मीडिया क्लब के प्रधान सतीश सेठ ने जिला प्रशासन के सभी उच्चाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला के लिए यह गर्व की बात है कि उच्चाधिकारियों की कर्मठ एवं सक्षम टीम मिली है। मीडिया क्लब द्वारा उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त उपायुक्त, उपमंडलाधीश, नगराधीश, सीएमओ तथा जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार, क्लब के उप प्रधान जोगिंद्र कुंडु, कोषाध्यक्ष मनोज वर्मा, सह सचिव सुरेंद्र कुमार, क्लब के पूर्व प्रधान पंकज अत्रे, कुंज शर्मा, नसीब सैनी, रोहताश शर्मा, केदारनाथ, राजीव परूथी, विपिन शर्मा, जसविंद्र, सुरेंद्र, सतीश भराड़ा, सुनील जांगड़ा, विक्रम पुनिया, प्रदीप ढुल, राजु जगत, कमल बहल, राजेंद्र तंवर, रमेश तंवर, मोहित गुलाटी, मोहन नायक, अजय कुमार, विनोद मित्तल, वीरेंद्र पुरी, अनिल चौधरी, डा. रमन गुप्ता, रामकुमार नैन, सहित प्रिंट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया के संवाददाता एवं छायाकार मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App