कांग्रेस मंत्री से इस्तीफा मांगा

By: Jan 6th, 2018 12:01 am

कराटे खिलाड़ी कुलदीप की खुदकुशी के लिए शिअद ने ठहराया दोषी

गुरदासपुर  – शिरोमणी अकाली दल ने जिला गुरदासपुर के साथ संबंधित अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी कुलदीप कौर की खुदकुशी और परिवार के साथ हुई बेइनसाफी के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस मंत्री तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा से इस्तीफा लेने और उस समेत कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन बलविंदर सिंह बिल्ला कोटला बामा और अन्य दोषियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए तुरंत गिरफ्तार करने की सरकार से मांग की है। अकाली दल के नेता सरुवीर सिंह लोपोके, हरमीत सिंह संधु, दलबीर सिंह वेरका,  मलकीत सिंह, आर पूर्व विधायक, शहरी प्रधान गुरप्रताप सिंह टिक्का, यूथ प्रधान रवि करन सिंह काहलो, सचिव जनरल तलबीर सिंह गिल और शिरोमणी समिति मेंबर गुरिंदरपाल सिंह लाली रणी के ने शुक्रवार को कराटे खिलाड़ी कुलदीप कौर की बहन बलवीर कौर जो कि पंजाब यूनिवर्सिटी में लॉ की छात्रा हैं, की मौजूदगी में कहा कि अगर दोषी के खिलाफ  तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल की हिदायत पर इनसाफ  के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने बताया कि दोषियों को कांग्रेस नेताओं की शह और पुलिस आधिकारियों की मिलीभगत के कारण इनसाफ  न मिलता देख उस की बहन खुदकुशी करने के लिए मजबूर हुई। पुलिस की लापरवाही और ज्यादतियों के प्रति कोई कार्रवाई न करने पर मेरी बहन कुलदीप कौर अपनी बेइजती बर्दाश्त न कर सकीं और अपनी जान दे दी। उन्होंने मृतक कुलदीप कौर की तरफ  से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीते तगमे दिखाते कहा कि जूडो कराटे की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जिस ने खेलों में कई तगमे जीत थे, परंतु कानून के खेल के आगे अपनी जिंदगी हार गई। इस मौके शिरोमणी समिति मैंबर कुलवंत सिंह गुजरपुरा, गुरजीत सिंह बिजली बाल और पो सरचांद सिंह आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App