कूड़े को सोने में बदलेगी आईमा पंचायत

By: Jan 11th, 2018 12:10 am

कूड़ा निष्पादन संयंत्र में कचरे से महज दो दिन में तैयार होगी खाद, अगले महीने से चलेगा प्लांट

पालमपुर— प्रदेश में पहली बार घर-घर से कूड़ा एकत्रित करने की योजना शुरू करने वाली आईमा पंचायत अब कूड़ा निष्पादन में नया प्रयास करने जा रही है। यानी आईमा पंचायत अब कूड़े से आर्थिकी मजबूत करने की तैयारी में  है। पंचायत की भूमि पर आईमा पंचायत करीब 25 लाख रुपए की लागत से कूड़ा निष्पादन संयंत्र स्थापित करने जा रही है। इस संयंत्र की अहम बात यह है कि यहां पर पहुंचने वाले 90 फीसदी कूड़े का उपयोग खाद व कुछ अन्य सामग्री तैयार करने के लिए किया जाएगा। इससे जहां केवल दस प्रतिशत कूड़ा व वेस्ट मैटीरियल ही शेष रहेगा, वहीं पंचायत को आमदनी का जरिया भी बन जाएगा। जानकारी के अनुसार आईमा पंचायत में कूड़ा निष्पादन के लिए करीब 15 लाख रुपए की मशीनरी स्थापित की जाएगी, वहीं लगभग दस लाख रुपए शैडों के निर्माण पर खर्च किए जाएंगे। आईमा पंचायत में काफी समय से घरों से कूड़ा-कचरा एकत्रित किया जा रहा है।  अब घरों से ही उपयोग में आने वाला व अन्य कूड़ा अलग-अलग करके एकत्रित किया जाएगा। उपयोग में आने वाले कूड़े से खाद व रॉ मैटीरियल तैयार किया जाएगा। यहां जो मशीनें लगाई जा रही हैं, उनमें हर 48 घंटे बाद 250 किलो कचरे से 25 किलो खाद तैयार होगी। इसमें खासकर रसोईघरों से निकलने वाला कूड़ा इस्तेमाल किया जाएगा वहीं, प्लास्टिक वेस्ट से रॉ मैटीरियल तैयार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार कूड़ा संयंत्र तक पहुंचने वाले कचरे में से केवल शीशा  और लोहा ही उपयोग में नहीं लाया जा सकेगा। कूड़ा संयंत्र स्थल का काम तेजी से किया जाएगा ।

पंचायतीराज मंत्री कल करेंगे शिलान्यास

आईमा पंचायत में स्थापित किए जाने वाले कूड़ा संयंत्र की महत्त्वाकांक्षी योजना का शिलान्यास  पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर 12 जनवरी को करेंगे। आईमा पंचायत में कूड़ा संयंत्र स्थापित होने से पालमपुर नगर परिषद के कूड़े को ठिकाने लगाने की समस्या का समाधान होगा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App