‘कोक्लेयर इम्प्लांट प्रोग्राम’ शुरू

By: Jan 30th, 2018 12:02 am

जन्म से बहरे बच्चों के लिए आईवी अस्पताल मोहाली की पहल

चंडीगढ़  – आईवी अस्पताल मोहाली ने डा. एके लाहिड़ी सीनियर ईएनटी कंसल्टेंट सर गंगा राम अस्पताल दिल्ली के संरक्षण में एक संपूर्ण ‘कोक्लेयर इम्प्लांट प्रोग्राम’ के शुरुआत की घोषणा की है। यह ट्राइसिटी में अपनी तरह का पहला समर्पित कार्यक्रम है। कार्यक्रम में उन बच्चों को जो जन्म से बहरे हैं, ‘कोक्लेयर इम्प्लांट प्रोग्राम’ बहुत ही रियायती दरों पर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा और उनको बेस्ट मेडिकल केयर भी मिलेगी। डा. लाहिड़ी ने कहा कि हमने जन्म से बच्चों में बहरेपन की पहचान के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है। नवजात शिशुओं को अस्पताल से छुट्टी उनके सुनने की क्षमता की पुष्टि के बाद ही होगी। उसके बाद एक जांच तीन महीने बाद की जाएगी। सर्जरी के बाद स्पीच थैरेपी शुरू होगी, ताकि बच्चा बोलने की प्रक्रिया को भी अन्य चीजों की तरह की प्राकृतिक तौर पर सीख सके। डा. धीरज गुरविंदर सिंह, कंसल्टेंट  ईएनटी और सर्जन ने कहा कि आईवी हॉस्पिटल में इस समर्पित सुविधा के साथए ट्राइसिटी और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को अब इस इलाज के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है। वे आईवी में बहुत ही रियायती दरों पर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। डा. आरके सूरी मेडिकल सुपरिडेंटेंट आईवी हॉस्पिटल ने कहा कि हिमाचल के मंडी के रहने वाले जिकरा खान उम्र दो साल, जो बचपन से दोनों कानों में बहरी थीं, का इलाज सफलतापूर्वक डा. लाहिड़ी और डा. सिंह द्वारा आईवी हॉस्पिटल मोहाली में ‘कोक्लेयर इम्प्लांट कार्यक्रम’ के तहत आज किया गया। डा. सूरी ने कहा कि सर्जरी के बाद जिकरा अब दो सप्ताह बाद सामान्य तौर पर सुनने लगेंगी। सर्जरी के बाद जिकरा स्पीच स्पेशलिस्ट से ट्रेनिंग के बाद बोलना भी शुरू कर देंगी और वह एक सामान्य जीवन जीने में सक्षम होंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App