‘खेलो इंडिया’ में 34 हिमाचली

By: Jan 31st, 2018 12:06 am

बॉक्सिंग-रेस्लिंग-वेट लिफ्टिंग-कबड्डी में जौहर दिखाएंगे छात्र खिलाड़ी

शिमला, मंडी— ‘खेलो इंडिया’ में हिमाचल के 34 खिलाड़ी (छात्र) जौहर दिखाएंगे। केंद्रीय खेल एवं युवा युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में हो रही ‘खेलो इंडिया स्कूल गेम्स’ में प्रदेश भर से खिलाड़ी बॉक्सिंग, जूडो, रेस्लिंग, वेट लिफ्टिंग, एथलेटिक्स और कबड्डी में हुनर दिखाएंगे।  यह प्रतियोगिता 31 जनवरी से नौ फरवरी तक चलेगी। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स में 3000 मीटर दौड़ में साई धर्मशाला से सीमा प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। रेस्लिंग में 50 किग्रा भार वर्ग में पजंगाई स्कूल से जतिन व अजय, 52 किग्रा भार वर्ग में पेडी स्कूल से जयवंती, 56 किग्रा वर्ग में हिमानी, 60 किग्रा भार वर्ग में डोहाल स्कूल से कोमल, 85 किग्रा भार वर्ग में अर्शद मोहम्मद भाग लेगा। जूडो के 90 किग्रा में देहा स्कूल के तपिश, बॉक्सिंग के 80 किग्रा में राजगढ़ स्कूल की मनीषा, 66 किग्रा में रामपुर की शिवांगी, 57 किग्रा में राजगढ़ की मोनिका, 54 किग्रा में रामपुर की सुनीता, 52 किग्रा में सांगला की दीपिका, 70 किग्रा से ऊपर के भार वर्ग में सृजन, लड़कों के 80 किग्रा में राजगढ़ का सूरज, 54 किग्रा में तेजेश्वर, 63 किग्रा में बिलासपुर का लविश, 66 किग्रा में रविन, 70 किग्रा में रोहड़ू का सुशांत, 75 किग्रा में नाग जुब्बड़ का अक्षय और 70 किग्रा में मनिक प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। लड़कियों की कबड्डी टीम में बिलासपुर स्कूल से स्वीटी, साक्षी, दिव्या, शीतल, तनवी, कृतिका, कुल्लू स्कूल से भावना, धर्मशाला से डिंपल, महिमा, मुस्कान, आलिशा, किरन को चुना गया है, जबकि वेट लिफ्टिंग में ऊना की काजल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। इसकी पुष्टि शिक्षा विभाग शारीरिक शिक्षा के सहायक निदेशक चमन धौल्टा ने की है। खिलाडि़यों का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन द्वारा किया गया।

11 लाख ने ली शपथ

नई दिल्ली— केंद्र सरकार के ‘खेलो इंडिया’ अभियान को सफल बनाने के लिए अब तक 11 लाख लोग शपथ ले चुके हैं। पहले ‘खेलो इंडिया स्कूल गेम्स’ का आयोजन 31 जनवरी से आठ फरवरी तक राष्ट्रीय राजधानी के पांच आयोजन स्थलों पर होगा। इसके तहत 16 खेलों में 3200 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और 199 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। ‘खेलो इंडिया’ के माध्यम से सरकार कम उम्र में ही प्रतिभाओं को तलाशकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के चैंपियन के तौर पर तैयार करना चाहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App