गगरेट के थाना प्रभारी हटाए

By: Jan 31st, 2018 12:07 am

बार-बार मिल रही लोगों की शिकायतों के चलते एसपी दिवाकर शर्मा ने लिया एक्शन

बडूही में ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेते पुलिस प्रमुख…

ऊना – जिला में पुलिस की छवि को निखारने में जुटे एसपी दिवाकर शर्मा ने गगरेट पुलिस थाने के प्रभारी को तुरंत प्रभाव से थाना प्रभारी के पद से हटाने के आदेश जारी किए है। एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि गगरेट पुलिस थाना प्रभारी के विरुद्ध पब्लिक डीलिंग को लेकर कई शिकायतें आई थी, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत एक सप्ताह के भीतर ही गगरेट पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर कई प्रतिनिधिमंडल एसपी दिवाकर शर्मा से मिले थे। मंगलवार को भी जाड़ला कोयड़ी गांव के आधा दर्जन युवकों के विरुद्ध गगरेट पुलिस थाने में दर्ज चोरी व मारपीट के मामले की जांच पर सवाल खड़े करते हुए करीब दो दर्जन लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी ऊना दिवाकर शर्मा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने गगरेट पुलिस थाना प्रभारी द्वारा मामले की जांच की निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगाए। वहीं, एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि गगरेट पुलिस थाना प्रभारी की पब्लिक डीलिंग को लेकर कई शिकायतें मिली थी। इससे पुलिस की छवि पर असर पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि गगरेट पुलिस को लेकर जो भी शिकायतें विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने दी है,उनकी निष्पक्षता से जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस को जनता के साथ बेहतर ढंग से पेश आना चाहिए तथा लोगों के विश्वास को बनाए रखने के लिए निष्पक्षता व निर्भिकता से कार्य करना चाहिए।

चार हैड कांस्टेबल को कारण बताओ नोटिस

चिंतपूर्णी – ऊना व हरोली थाना के अधिकारियों को नोटिस जारी करने के बाद अब पुलिस अधीक्षक ऊना ने चिंतपूर्णी थाना के चार जवानों को ड्यूटी में कोताही बरतने पर नोटिस जारी किए हैं। एसपी ऊना दिवाकर शर्मा सोमवार रात को अचानक ही चिंतपूर्णी थाना के औचक निरीक्षण पर पहुंच गए। जहां रात के समय चार हैडकांस्टेबल अपनी ड्यूटी से नदारद पाए गए। चारों पुलिसकर्मियों को गैरहाजिर रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। पुलिसकर्मियों की गैरहाजिरी से पुलिस अधीक्षक काफी तल्ख दिखे और सभी को अपनी ड्यूटी इमानदारी से करने के निर्देश दिए। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। एसपी ऊना ने करीब एक घंटा तक थाना का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी एसपी दिवाकर शर्मा आधी रात को ऊना व हरोली थानों के औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे। जहां पर भी डीएसपी व एसएचओ सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को नोटिस जारी किए थे। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि चिंतपूर्णी थाना का बीती रात्रि को औचक निरीक्षण किया गया। जहां चार कांस्टेबल ड्यूटी से नदारद पाए गए, जिन्हें नोटिस जारी किए गए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App