गैमन पुल के पास फोरलेन कार्य धीमा

By: Jan 30th, 2018 12:05 am

कुल्लू — कुल्लू-मनाली एनएच 21 पर इन दिनों फोरलेन कार्य जोरों पर चला हुआ है। फोरलेन निर्माण के लिए कुल्लू से मनाली तक सड़क को चौड़ा कर सड़क बनाई जा रही है। बता दें कि कुल्लू से मनाली तक फोरलेन कार्य में कई मशीनें कार्य में जुटी हैं। जगह-जगह पहाड़ों की कटिंग सहित डंगों को लगाया जा रहा है, लेकिन कुल्लू के गैमन पुल के पास फोरलेन कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। गैमन पुल के पास पहाड़ों की कटिंग धीमी गति से हो रही है। ऐसे में यहां हर रोज जाम की समस्याएं पेश आ रही हैं। हालांकि यहां लग रहे जाम को खोलने के लिए टै्रफिक पुलिस तैनात है, जो कि जाम को खोलने में कड़ी मशक्कत कर रही है। बावजूद इसके यहां फोरलेन कार्य कछुआ गति से चला है। ऐसे में, जहां कुल्लू-मनाली जाने वाले वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ रहा है तो वहीं देश-विदेश से आने वाले सैलानी भी यहां जाम से जूझ रहे हैं। वाहन चालकों की मानें तो यहां फोरलेन कार्य काफी समय से चला हुआ है, लेकिन अभी तक पहाड़ों की कटिंग ही हो रही है, कार्य धीमी गति से होने से हर रोज जाम लग रहा है।  वाहन चालकों का कहना है कि हालांकि अन्य जगहों पर कार्य में तेजी है, लेकिन यहां चल रहा कार्य काफी धीमा है, जिससे वाहन चालकों को हर रोज परेशानी पेश आ रही है। वाहन चालकों ने संबंधित कंपनी से गुहार लगाई है कि यहां चल रहे कार्य में तेजी लाई जाएं, ताकि उन्हें यहां लग रहे जाम से भी निजात मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App