गोवंश पर अत्याचार करने पर छानबीन शुरू

By: Jan 31st, 2018 12:07 am

ऊना – ऊना उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत रैंसरी में कथित तौर पर लोगों द्वारा गोवंश को प्रताडि़त करने का मामला सामने आया है। लोगों द्वारा करीब दस गोवंश को बांधा रखा है। इस मसले में कौन लोग संलिप्त हैं, इस बारे में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार प्रशासन को किसी अज्ञात व्यक्ति ने रैंसरी में स्कूल के पास ही कुछ गोवंश के बंधे होने की सूचना दी। इसके चलते एसडीएम ऊना पृथीपाल सिंह, डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह, चिकित्सक विनय के अलावा अन्य मौके पर पहुंचे। कयास लगाए जा रहे थे कि गोवंश को न ही पानी समय पर मिल रहा था। न ही चारा डाला जा रहा था। इसके चलते वहां पर बाकायदा पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा इस गोवंश का चैकअप भी किया। इसके चलते इस तरह का कोई भी लक्ष्ण गोवंश में नहीं पाया। वहीं, न ही इस गोवंश को पीटा गया है। वहीं, निरीक्षण करने पहुंची टीम के अचानक ही पहुंचने पर पंचायत के अन्य लोग भी एकत्रित हो गए। स्थानीय लोगों से भी बातचीत की गई, लेकिन उसके बावजूद भी इस मामले में किसी संलिप्तता है। इससे खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं, प्रशासन की ओर से इस मामले को पुलिस के हवाले कर दिया है। इसके चलते पुलिस ने भी इस मामले की गहन छानबीन कर दी है। उधर, इस बारे में एसडीएम पृथीपाल सिंह ने बताया कि पशु अत्याचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने छानबीन श्ुरू कर दी है। जल्द ही इस मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App