घरेलू गैस सिलेंडरों के सहारे होटल-ढाबे

By: Jan 4th, 2018 12:02 am

दीनानगर में प्रशासन की अनदेखी के चलते धड़ल्ले से हो रहा इस्तेमाल

गुरदासपुर— एक ओर घरेलू गैस सिलेंडर की कमर्शियल जगह पर प्रयोग करने पर जहां सख्त पाबंदी है, वहीं दूसरी ओर शहर में इसका व्यावसायिक उपयोग भी धड़ल्ले से किया जा रहा है, जिसमें होटल, रेस्तरां, ढाबे व रेहड़ी आदि शामिल है, लेकिन खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कुंभकर्णी की नींद सो रहा है। विभागीय लापरवाही के चलते लोग खुलेआम घरेलू सिलेंडरों का उपयोग कमर्शियल प्रयोग में करते नजर आते हैं। इस सबंधी में जब रेहड़ी व होटल वालों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कमर्शियल सिलेंडर बहुत महंगा पड़ता है, जिस कारण वे घेरलू सिलेंडर का प्रयोग करते हैं। कमर्शियल गैस सिलेंडर जो कि 19 किलो का होता है। इसकी कीमत 1392 रुपए है, जबकि बिना सबसिडी वाला घरेलू सिलेंडर, जिसमें 14 किलो गैस होती है, की कीमत इस समय 765 रुपए है। कीमत ज्यादा होने के कारण लोग व्यावसायिक उपयोग में कमर्शियल सिलेंडर का प्रयोग नहीं करते हैं। गौरतलब है कि व्यवसायिक सिलेंडर घरेलू सिलेंडरों से कही ज्यादा दाम पर मिलता है। यहीं कारण है कि शहर के करीब 90 फीसदी दुकानों, होटलों, रेस्तरों, ढाबों व रेहडि़यों पर घरेलू सिलेंडरों का प्रयोग किया जा रहा है। विभागीय जानकारी के अनुसार पिछले तीन महीनों में एक बार भी दीनानगर में विभाग द्वारा चैकिंग अभियान नहीं चलाया गया है। जिला प्रशासन व खाद्य विभाग की सुस्ती का लाभ उठाते हुए दीनानगर में घरेलू गैस सिलेंडरो का सरेआम प्रयोग हो रहा है। घेरलू गैस सिलेंडरों के हो रहे कमर्शियल प्रयोग से आम लोगों के हकों पर डाका डाला जा रहा है। वहीं सरकार को हर महीने करोड़ों का नुकसान भी उठाना पड़ता है। समाज सेवक राजेश गगन ने कहा कि गैस ब्लैक करने वाले थोड़े कैश के लालच में अपनी व अपने साथ कई अन्य लोगों की जिंदगी को मुसीबत में डाल रहे हैं, परंतु ये सब कुछ जानते हुए भी ये लोग अपनी इन हरकतों से बाज नहीं आते। उन्होंने कहा कि कस्बे में हो रही घरेलू गैस सिलेंडर की ब्लैक बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जाए कार्रवाई करेंगे इस संबंध में जब एएसएफओ रीतू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहले चैकिंग अभियान इसलिए नहीं चलाया गया, क्योंकि सभी अधिकारी मंडियों में व्यस्थ थे। अब वे मंडियों से फ्री हो गए हैं। बहुत जल्द घरेलू सिलेंडर को व्यावसायिक उपयोग करने वालों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया जाएगा और नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App