चार करोड़ का सोना लूटा

By: Jan 30th, 2018 12:02 am

पानीपत के बैंक में दिनदहाड़े डाका, अढ़ाई लाख की नकदी भी साफ

पानीपत – एक गोल्ड लोन कंपनी के आफिस में सोमवार सुबह लूट की वारदात सामने आई है। घटना सनौली रोड स्थित आईआईएफएल के ब्रांच की है, जहां आफिस स्टाफ को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। पानीपत में एक गोल्ड लोन फर्म से लगभग चार करोड़ रुपए का सोना लूट लिया गया। साथ ही लगभग अढ़ाई लाख का कैश भी लूटा गया है। बताया जाता है कि वारदात को तीन नकाबपोश युवकों द्वारा हथियार के बल पर अंजाम दिया गया है, जिन्होंने फर्म के स्टाफ मेंबर्ज को बंधक बना लिया और फिर सोना लेकर फरार हो गए। पता चलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना इंडियन इन्फोलाइन फाइनांस लिमिटेड (आईआईएफएल) के पानीपत सनौली रोड स्थित ब्रांच की है, जहां लूट की वारदात की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं। पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि सोमवार सुबह करीब सवा दस बजे यहां कैशियर सोनिया और भारत भूषण अपनी सीट पर बैठे थे। एक महिला सफाई कर्मचारी सफाई के काम में लगी हुई थी। अचानक फर्म के आफिस में तीन अनजान युवक घुसे, जिन्होंने अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। वे सभी हाथों में पिस्टल लिए हुए थे। आते ही इन सभी ने आफिस में मौजूद तीनों लोगों को बंधक बना लिया। इसके बाद लॉकर की चाबी छीनकर वहां से भारी मात्रा में सोना लेकर फरार हो गए। लूटे गए सोने की कीमत लगभग चार करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा बदमाश लगभग अढ़ाई लाख कैश लूटकर ले गए हैं, वहीं सबूत मिटाने के मकसद से सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ही ले गए। फर्म के स्टाफ ने फर्म के संचालक और पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पानीपत शहर और आसपास के क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App